scorecardresearch
 

नॉर्थ MCD ने दी निगम ठेकेदारों को राहत, 50 करोड़ रुपये जारी करने के दिए आदेश

आर्थिक संकट से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी ने निगम के ठेकेदारों को आंशिक राहत देते हुए 50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

आर्थिक संकट से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी ने निगम के ठेकेदारों को आंशिक राहत देते हुए 50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने के आदेश दिए हैं. दरअसल, नॉर्थ एमसीडी का निगम के ठेकेदारों पर विकास कार्यों का करोड़ों रुपये बकाया है, लेकिन आर्थिक बदहाली झेल रही नॉर्थ एमसीडी के पास जब अपने स्टाफ को ही समय पर सैलरी देने के लिए पैसा नहीं है, तो भला वो ठेकेदारों का भुगतान कैसे करेगी.

आर्थिक संकट के चलते पिछले काफी समय से नॉर्थ एमसीडी ने विकास कार्यों के बदले ठेकेदारों को दिए जाने वाले पैसों को रोक रखा था. गुरुवार को निगम के ठेकेदारों का एक समूह नॉर्थ एमसीडी में स्थायी समिति अध्यक्ष तिलक राज कटारिया से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में कटारिया के साथ निगम अधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में कटारिया ने निगम ठेकेदारों को 50 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश दिए.

Advertisement

कटारिया ने कहा कि निगम की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए काफी समय से ठेकेदारों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के भुगतान के लिए धनराशि जारी नहीं की गई थी. कटारिया ने सभी ठेकेदारों को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की भुगतान राशि जल्द से जल्द उन्हें दी जाएगी.

ठेकेदारों ने बताया मामूली राहत

निगम की ओर से 50 करोड़ रुपये जारी किए जाने की हामी भरने पर ठेकेदारों ने खुशी तो जाहिर की है, लेकिन इस रकम को मामूली राहत ही बताया है. ठेकेदारों के मुताबिक निगम पर उनके करीब 450 करोड़ रुपये बकाया हैं. ऐसे में 50 करोड़ रुपये की रकम ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. हालांकि ठेकेदारों ने यह भी माना कि रकम भले ही कम है, लेकिन वो कोशिश करेंगे कि इसका असर विकास कार्यों पर न पड़े.

Advertisement
Advertisement