दिल्ली सरकार के एक और मंत्री विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हाउस की मीटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआई दर्ज करने की मांग की.
मामला 17 जुलाई का है जब दिल्ली के महिला कल्याण मंत्री संदीप कुमार रोहिणी में दौरे पर निकले थे. आरोप है कि उन्होंने एमसीडी के चार कर्मचारियों के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया और उनके साथ बदतमीजी की.
इसे लेकर बीजेपी पार्षद ने हाउस मीटिंग में इसका मुद्दा उठाया, जिसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों के पार्षदों का समर्थन मिला. इसके बाद इस प्रस्ताव को उत्तरी नगर निगम के हाउस मीटिंग में पास कर दिया.उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर संजीव नैयर ने कमिश्नर को जांच का आदेश दे दिया है. इस मुद्दे को लेकर कमिश्नर ने फाइल मंगाई है जिसके बाद निगम इस पर फैसला कर सकती है.