scorecardresearch
 

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलेगी नॉर्थ एमसीडी

निगम के मुताबिक इससे नॉर्थ एमसीडी को सालाना करीब 80 करोड़ रुपये की आय होगी. निगम अधिकारियों के मुताबिक डीएमआरसी जिन सम्पत्तियों का व्यवसायिक इस्तेमाल कर रही है उनसे नॉर्थ एमसीडी कमर्शियल रेट पर सम्पत्ति कर लेगी.

Advertisement
X
नॉर्थ एमसीडी (फाइल फोटो)
नॉर्थ एमसीडी (फाइल फोटो)

Advertisement

आर्थिक स्थिति खराब होने से परेशान नॉर्थ एमसीडी के लिए राजस्व की नज़र से अच्छी खबर आई है. नॉर्थ एमसीडी अब दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी से सर्विस चार्ज की बजाय प्रॉपर्टी टैक्स वसूल पाएगी. इस बाबत एक प्रस्ताव नॉर्थ एमसीडी में पास किया गया है.

दरअसल, दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अभी तक अपनी सम्पत्तियों को केंद्र सरकार की सम्पत्ति बताकर 5 फीसदी की दर से सर्विस चार्ज दे रहा है, लेकिन इस प्रस्ताव के पारित होने से अब डीएमआरसी से नॉर्थ एमसीडी हाउस टैक्स लेगी. निगम के मुताबिक इससे नॉर्थ एमसीडी को सालाना करीब 80 करोड़ रुपये की आय होगी.

निगम अधिकारियों के मुताबिक डीएमआरसी जिन सम्पत्तियों का व्यवसायिक इस्तेमाल कर रही है. उनसे नॉर्थ एमसीडी कमर्शियल रेट पर सम्पत्ति कर लेगी, जबकि दूसरी सम्पत्तियों से अलग-अलग कैटेगरी यानी 'A' से लेकर 'H' की दरों से सम्पत्ति कर लिया जाएगा.

Advertisement

निगम के एक आला अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ एमसीडी ने बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी विभागों से सम्पत्ति कर वसूलने की कोशिश शुरू की, लेकिन ज्यादातर मामलों में विभाग कोर्ट चले गए और मामला अदालती कार्यवाही में होने के कारण नॉर्थ एमसीडी उनसे वक़्त पर सम्पत्ति कर नहीं वसूल पा रही है.

इसी तरह के मामले में मिल चुकी है जीत

स्थायी समिति अध्यक्ष तिलकराज कटारिया के मुताबिक इसी तरह के एक मामले में हाल ही में नॉर्थ एमसीडी को जीत मिल चुकी है. बिजली वितरण कम्पनी से भी जब नॉर्थ एमसीडी ने सम्पत्ति कर वसूली की कोशिश की तो वो कोर्ट चलीं गई, लेकिन कोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी के हक में फैसला सुनाया. यही वजह है कि अब सरकारी विभागों से सम्पत्ति कर वसूलना शुरू किया गया है, जिससे नॉर्थ एमसीडी की माली हालत सुधारी जा सके.

Advertisement
Advertisement