scorecardresearch
 

सीलिंग से खुद एमसीडी भी परेशान, बुलाई आपात बैठक

नॉर्थ एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने तो बाकायदा शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि व्यापारियों के ऊपर सीलिंग की जो तलवार लटक रही है उससे उन्हें कैसे बचाया जाए.

Advertisement
X
नॉर्थ एमसीडी ने बुलाई बैठक
नॉर्थ एमसीडी ने बुलाई बैठक

Advertisement

दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चल रही सीलिंग भले ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश पर हो रही है लेकिन विपक्ष इसके लिए बीजेपी शासित एमसीडी को ज़िम्मेदार बताते हुए हमलावर है. नॉर्थ एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने तो बाकायदा शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि व्यापारियों के ऊपर सीलिंग की जो तलवार लटक रही है उससे उन्हें कैसे बचाया जाए.

साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के निर्देश पर जो सीलिंग हो रही है उसमें व्यापारियों को कम से कम 24 घंटे का नोटिस देने की गुजारिश कमेटी से की जाने पर भी चर्चा होगी.

गुरुवार को मेहरचंद मार्केट में हुई सीलिंग

साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी और छतरपुर के बाद बुधवार को साउथ एमसीडी ने मेहरचंद मार्केट में बड़ा सीलिंग अभियान चलाया. ये कार्रवाई भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मोनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर की गई. यहां करीब 135 दुकानों के ग्राउंड फ्लोर को छोड़ उनके बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर में बने अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.

Advertisement

सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भी मेहरचंद मार्केट में ही मौजूद रहे. आपको बता दें कि लोधी रोड कॉलोनी में बना मेहरचंद मार्केट काफी पुराना और इलाके का मशहूर मार्केट है. यहां करीब 150 से ज्यादा दुकानें हैं जिनमें से 135 के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई.

हालांकि कार्रवाई की जद में मेहरचंद मार्केट में बने बैंक भी आ रहे थे लेकिन उन बैंकों को उनका सामान समेटने के लिए कुछ दिनों का वक़्त दिया गया है जिसके बाद अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement