सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को नार्थ, साउथ और ईस्ट दिल्ली में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई. नार्थ दिल्ली में कार्रवाई करते हुए 26 वाहनों को जब्त किया गया.
ब्रिटानिया चौक से अनुकम्पा चौक और अशोक विहार में कार्रवाई करते हुए 29 सामान और दो छप्पर हटाए गए. वहीं चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट के आसपास कार्रवाई करते हुए 51 सामान जब्त किए गए.
करोल बाग के हरध्यान सिंह रोड, फैज़ रोड से सरस्वती मार्ग के बीच कार्रवाई करते हुए अवैध सीढ़ियां, प्लेटफॉर्म, बरामदा हटाए गए. मुखर्जी नगर और मौरिस नगर में अतिक्रमण हटाते हुए 14 सामान को जब्त किया गया. नरेला में अवैध रूप से लगे विज्ञापन बोर्ड और यूनिपोल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया गया.
साउथ दिल्ली में भी बड़े पैमाने ओर कार्रवाई करते हुए वसन्त विहार, अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन और बीआरटी के पास 26 समान समेत 8 रेहड़ियों को जब्त किया गया और 6 अस्थायी ढांचों को हटा दिया गया. इसके अलावा सेवा नगर फ्रूट मार्किट में कार्रवाई करते हुए 26 समान और 11 रेहड़ियों को जब्त किया गया. वहीं उत्तम नगर टर्मिनल से द्वारका मोड़ तक कार्रवाई करते हुए 13 सामान समेत 5 रेहड़ी जब्त की गईं. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने अवैध रूप से पार्क 13 वाहनों का चालान भी किया.
वहीं पूर्वी दिल्ली में आनंद विहार, पटपड़गंज, वेस्ट विनोद नगर, नरवाना रोड, रानी गार्डन, ताज एनक्लेव, गीता कॉलोनी और शकरपुर स्कूल ब्लॉक में कार्रवाई करते हुए ईस्ट एमसीडी की टीम ने 25 वाहनों समेत 41 सामान जब्त किये गए.