पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में असम की 30 वर्षीय महिला पर उसके पड़ोस में रहने वाले चार लोगों ने कथित तौर पर हमला किया और उसके साथ गैंग रेप किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
महिला अपने पति के गुजर जाने के बाद से इलाके में अकेले रह रही थी. शिकायत के मुताबिक, चारों पड़ोसी कुछ वक्त से उसे परेशान कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि 8 नवंबर को वे उसके घर में घुसे, उसे मारा और उसके साथ बलात्कार किया. ‘घर से शोर की आवाज सुनकर किसी ने पीसीआर को सूचित किया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.’