scorecardresearch
 

दिल्ली में 'नॉट इन माइ नेम' अभियान, आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में 11 जुलाई को जंतर मंतर में शाम 7 बजे 'नॉट इन माइ नेम' अभियान होने वाला है. ये अभियान अमरनाथ यात्रियों की मौत के शोक के लिए किया जा रहा है. इसके लिए चौकसी की मांग की गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में 'नॉट इन माइ नेम' अभियान
दिल्ली में 'नॉट इन माइ नेम' अभियान

Advertisement

दिल्ली में 11 जुलाई को जंतर मंतर में शाम 7 बजे 'नॉट इन माइ नेम' अभियान होने वाला है. ये अभियान अमरनाथ यात्रियों की मौत के शोक के लिए किया जा रहा है. इसके लिए चौकसी की मांग की गई है.

 

कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी किया है कि हमला एक पुलिस वैन पर था. हमले के दौरान आर्मी और पुलिस ने भी आतंकियों पर फायरिंग की. क्रॉस फायरिंग में ही कई गोलियां चली. इससे पहले कभी भी अमरनाथ यात्रियों पर ऐसे हमले नहीं हुए है, जबकि घाटी की स्थिति वर्तमान मौजूदा स्थिति से भी बदतर थी. हम इस खबर से दुखी हैं कि अमरनाथ के रास्ते में 7 तीर्थयात्रियों को उन लोगों द्वारा हमले में मार दिया गया है जिन्हें केवल मानवता का दुश्मन कहा जा सकता है.

Advertisement

 

कश्मीरी लोगों ने हमेशा इस बात पर गर्व महसूस किया है कि यात्रा हमेशा सुरक्षित थी और कभी भी किसी भी खतरे में नहीं आई थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इस बार ऐसा हुआ.

 

यह अभियान जंतर मंतर पर इकट्ठा करने की बात नहीं है. यह मारे गए लोगों के परिवारों के साथ घृणा और दुःख के प्रति जागरुकता में खड़ा है. 'नॉट इन माइ नेम' के पोस्टर लें और कृपया मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़े हो. हम नफरत के खिलाफ खड़े हैं. हम सभी नागरिकों से शांति सुनिश्चित करने और हिंसा के किसी भी कॉल का विरोध करने के लिए कहते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement