scorecardresearch
 

दिल्ली के एटीएम में अभी भी पड़ा सूखा, लोग हुए परेशान

नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने को हैं, लेकिन देश की राजधानी में एटीएम अब भी सूखे पड़े हैं. आजतक की टीम ने दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में लगे एटीएम का रिएलिटी चेक किया, जिसमें कैश की किल्लत से परेशान कई लोगों अपना दुखड़ा सुनाया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने को हैं, लेकिन देश की राजधानी में एटीएम अब भी सूखे पड़े हैं. आजतक की टीम ने दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में लगे एटीएम का रिएलिटी चेक किया, जिसमें कैश की किल्लत से परेशान कई लोगों अपना दुखड़ा सुनाया.

दिल्ली के अशोक रॉड स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे सुशील गोल मार्किट में रहते हैं और कैश की तलाश में नई दिल्ली के अलग-अलग एटीएम के चक्कर काट रहे हैं. कैश की किल्लत से परेशान सुशील बैंकों के नाम गिनाते हुए बताते हैं कि किसी भी एटीएम में कैश नहीं है, पता नहीं कैश कहां जाता है. नोटबंदी से लोगों को दिक्कत तो हुई है, लेकिन काफी घूमने के बाद किसी एक एटीएम में कैश मिलता है.

(पढ़ें- दिल्ली के एटीएम खाली, यूपी में भरे जा रहे हैं नोट !)

वहीं यमुना पार से आए काजल दास ने आजतक से बातचीत में कहा कि सरकार दावा करती है कि सरकार कहती है कि बैंकों में पर्याप्त कैश है, लेकिन हालात इसके उलटे हैं. भजनपुरा के सारे एटीएम में कैश नदारद है. ज़रूरत का सारा काम रुक गया है. हर जगह पेटीएम का इस्तेमाल नहीं होता कैश की ज़रूरत ज्यादा है.

Advertisement

शहादरा से राहुल कहते हैं कि वह 10 एटीएम के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन किसी एटीएम में कैश हाथ नहीं लगा. सुबह से सिर्फ एटीएम में कैश की तलाश कर रहे राहुल का कहना है कि नोटबंदी के बाद जो उम्म्मीद जताई थी, वो पूरी नहीं हो पा रही है.

नकदी की तलाश में भटक रहे ऐसे ही एक अन्य शख्स ने एटीएम मशीन ख़राब होने की बात कही. उन्होंने कहा, नोटबंदी तो ठीक है, लेकिन मशीन ख़राब है. बैंक में कैश होने के बावजूद एटीएम खाली हैं.

वहीं दिल्ली के प्रसिद्ध सदर बाजार के कारोबारी तनिष्क सिर्फ एटीएम में कैश की तलाश करने अपने दुकान से घूमते हुए नई दिल्ली पहुंचे. तनिष्क का कहना है कि सदर बाजार में पिछले एक हफ्ते से कैश नहीं है. सरकार लिमिट बढ़ने की बात कह रही है, लेकिन पहले की तय 24 हजार की लिमिट में ही कैश नहीं दे पा रहे हैं, तो लिमिट बढ़ाकर क्या करेंगे.

इस दौरान आजतक संवाददाता की मुलाकात राहुल से हुई, जो कि सुबह से ही एटीएम के चक्कर काटते-काटते इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम में कैश लेने पहुंचे हैं. राहुल बताते हैं कि सुबह से अब तक पटेल नगर से लेकर गोल मार्किट तक के चक्कर काट रहा हूं. लेकिन कहीं भी कैश नहीं. कही भी हालात ठीक नहीं हुए हैं. मुझे जरूरी पेमेंट करनी है, लेकिन कैश नहीं मिल रहा है. वहीं कार्ड से पेमेंन्ट के विकल्प पर वह कहते हैं, पेमेंट हो तो जाता, लेकिन उस पर अलग से 2% चार्ज देना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement