scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो में क्या खोया, क्या पाया?

डीएमआरसी और सीआईएसएफ ने अपनी वेबसाइट पर दिल्ली मेट्रो के मुसाफिरों के लिए एक लिस्ट जारी की है, जिसमें आपका वो सामान जो मेट्रो में सफर के दौरान खो या छूट गया हो, आप क्लेम कर हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X

डीएमआरसी और सीआईएसएफ ने अपनी वेबसाइट पर दिल्ली मेट्रो के मुसाफिरों के लिए एक लिस्ट जारी की है, जिसमें आपका वो सामान जो मेट्रो में सफर के दौरान खो या छूट गया हो, आप क्लेम कर हासिल कर सकते हैं. खास बात यह हैं कि, सिर्फ सात महीने की इस लिस्ट में जो आंकड़े सामने आए हैं, वो वाकई चौंका देने वाले हैं. इसमें महंगे फोने से लेकर, लैपटॉप, गोल्‍ड ज्‍वेलरी, कैश तक है.

Advertisement

दिल्ली की शान मानी जाने वाली मेट्रो में सफर करने वाले य़ात्री, इसी साल में अब तक लाखों रुपए, सैंकड़ों मोबाईल फोन, कई लैपटॉप, कैमरे यंहा तक कि गोल्ड ज्वेलरी छोड़ चुके हैं. सीआईएसएफ ने पिछले सात महीने में मेट्रो के 134 स्टेशन पर मिलने वाली अज्ञात चीजों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

दिल्ली मेट्रो में 1 जनवरी से लेकर 10 जुलाई तक मिलने वाला सामना
268 मोबाईल फोन
64 लैपटॉप
38 कैमरे
4 टैबलेट
27 गोल्ड ज्वैलरी
13.5 लाख रुपये
12.35 लाख के चैक
3 लाख की विदेशी मुद्राएं

हांलाकि इन में से कई चीजों को डीएमआरसी ने शिकायत के बाद उनके मालिकों को सौंप दी हैं. मालिकों को उनका सामान सुपुर्द करने से पहले डीएमआरसी उनकी पूरी जांच पड़ताल करता है, ताकि सामान उनके असली मालिकों तक ही पहुंचे. इस तरह के लावारिस सामान की जांच के लिए मेट्रो स्टेशन पर खास सुरक्षा बल तैनात रहता है. अमूमन लोग जल्दबाजी में या भीड़-भाड़ की वजह से मेट्रो में अपना सामान खो देते हैं.

Advertisement

तो अगर आपका भी कोई सामान मेट्रो में  सफर के दौरान छूट गया हो तो आप डीएमआरसी या सीआइएसएफ की वैबसाइट पर जाकर अपने सामान की पहचान कर उसे हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement