दिल्ली के कालकाजी में हुए अनमोल मर्डर केस में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चार अनमोल के दोस्त हैं और दो गार्ड शामिल हैं. सुरेंद्र बाली और नरेश नाम के दोनों सिक्योरिटी गार्ड पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, जबकि अनमोल के दोस्तों पर नशीला पदार्थ लेने के लिए नारकोटिक्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक अनमोल की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई. अनमोल का दोस्त माधव लंदन जाने वाला था और इसी खुशी में ये लोग कालकाजी में पार्टी के लिये इकट्ठा हुए थे.
पुलिस के मुताबिक इस पार्टी में पांचों दोस्तों ने ड्रग्स ली थी. नोएडा के एक तस्कर ने ड्रग्स की सप्लाई की थी. अनमोल की मौत के पहले क्या कुछ हुआ इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स लेने के बाद अनमोल ने हंगामा शुरू कर दिया और घर से बाहर सोसाइटी में यहां वहां भागने लगा.
इस दौरान एक गार्ड ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक वो लोग इस हंगामे की वजह से उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. अंत में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक काफी खून बह चुका था, जिससे अनमोल की मौत हो गई.