आम आदमी पार्टी के नेता अल्का लांबा और दिलीप पांडे पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अंडों और पत्थरों से हमला किया. हालांकि एनएसयूआई ने इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है.
टी स्टॉल के पास हुआ हमला
दोनों नेताओं पर यह हमला सोमवार को कैंपस में आर्ट फैकल्टी की एक टी स्टॉल के पास हुआ. अल्का लांबा और दिलीप पांडे ने इस हमले के पीछे एनएसयूआई के नेता गौरव तूशीर का हाथ बताया है. उन पर जब हमला हुआ, उस वक्त वो अपने छात्र संगठन 'छात्र युवा संघर्ष समिति' के सदस्यों के साथ चर्चा कर रहे थे.
एनएसयूआई का घटना में शामिल होने से इनकार
हालांकि एनएसयूआई ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है. एनएसयूआई के नेता कुमार राजा ने कहा कि हमला करने वाले लोग उनके संगठन के नहीं थे.