दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार छत्रपाल यादव का एडमिशन रद्द होने की खबर फर्जी निकली. डीयू के चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टि की है.
डीयू के चुनाव आयुक्त डीएस रावत ने कहा, 'छत्रपाल यादव का एडमिशन रद्द नहीं किया गया है. यह फर्जी मामला है.'
गौरतलब है कि डूसू चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग होनी है. इसके ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर छत्रपाल सिंह का एडमिशन रद्द होने संबंधी एक नोटिस सर्कुलेट किया गया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रोहित चहल ने कहा, 'ये पूरी तरह फर्जी मामला है, NSUI छात्रों के बीच भ्रम फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी चिट्ठी को प्रचारित कर रहा है. जिस तरह लेटर हेड का गलत इस्तेमाल हुआ है, हम इसकी निंदा करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयुक्त से इसकी शिकायत करेंगे.'
रोहित चहल ने कहा, 'इससे साफ जाहिर है कि NSUI ने अपनी हार मान ली है. हम चारों सीटों पर जीतेंगे.'