scorecardresearch
 

दिल्ली पहुंचा BHU का बवाल, NSUI और ABVP का प्रदर्शन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी दिल्ली में एनएसयूआई और एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई की छात्राओं ने बैनर पोस्टर के साथ हाथों में चूड़ियां लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement
X
दिल्ली पहुंची BHU की तपन
दिल्ली पहुंची BHU की तपन

Advertisement

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी दिल्ली में एनएसयूआई और एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया. दोनों ही छात्र संगठनों ने शास्त्री भवन के पास योगी सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हाथों में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन

एनएसयूआई की छात्राओं ने बैनर पोस्टर के साथ हाथों में चूड़ियां लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं एबीवीपी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

छात्र-छात्राओं पर हो रहा जुल्म

एनएसयूआई छात्रों को दिल्ली पुलिस ने शास्त्री भवन से दूर ही रोक दिया, जबकि ABVP के छात्र मानव संसाधन मंत्रालय की इमारत के मुख्य गेट तक आने में कामयाब रहे. एनएसयूआई छात्रों ने प्रदर्शन मार्च के दौरान 'आज तक' से बातचीत में कहा कि जबसे योगी और मोदी सरकार आई है, हर कॉलेज, विश्वविद्यालय में छात्रों पर जुल्म हो रहा है.

Advertisement

कुलपति को हटाने की मांग

वहीं ABVP के छात्र नेताओं ने कहा कि हम मांग करते हैं कि केंद्रीय शिक्षा और मानव संसाधन मंत्रालय जल्दी से जल्दी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाए और योगी सरकार से मांग करते हैं कि वह छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें.

हरकत में आई योगी सरकार

वही हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दबाव में आई योगी सरकार ने कार्यवाही करते हुए स्थानीय दारोगा और एसीएम को हटा दिया है और बड़े स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिए हैं. कांग्रेस, वामपंथ, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी जैसे तमाम विरोधी दलों ने आधी रात को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है और आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement