दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावी नतीजों से एबीवीपी बेहद उत्साहित है. वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई का आरोप है कि अध्यक्ष पद पर उनके उम्मीदवार निखिल यादव जीत रहे थे, मगर एबीवीपी ने चुनाव में धांधली की.
निखिल के समर्थकों ने लगाया आरोप
एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े निखिल यादव के समर्थक नतीजे घोषित होते ही बड़ी संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव अधिकारी के गेट पर इकट्ठे हुए और नारेबाजी करने लगे. निखिल यादव समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतगणना के वक्त एनएसयूआई आगे थी मगर फिर एकाएक जल्दबाजी में मतों की गिनती की गई और उनके समर्थकों को दिखाया नहीं गया.
NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
खबर मिलते ही बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता और कांग्रेस वर्कर आर्ट्स फैकल्टी गेट पर जम गए हैं. बैनर लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है. इनकी मांग है कि वोटों की गिनती फिर से कराई जाए. वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने अपनी साख बचाने के लिए अध्यक्ष पद की सीट पर धांधली की है. दिल्ली में बढ़ते कांग्रेस के प्रभाव से बीजेपी घबरा गई है.
कोर्ट जाने की दी धमकी
दूसरी तरफ निखिल यादव के परिजनों ने कहा कि अगर गिनती फिर से नहीं की गई तो वे लोग कोर्ट भी जाएंगे. आरोपों से खफा एबीवीपी नेता भरत खटाना ने एनएसयूआई के आरोपों को गलत बताया है और किसी भी तरह की धांधली से इनकार किया है.