बेरोजगारी के मसले पर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार पर निशाना साधना जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने दिल्ली के जंतर-मंतर और रायसीना रोड के पास पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया.
आपको बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भी नौकरी का मसला छाया रहा. जिसमें Students wants jobs पूरे दिन ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.
कब तक सरकार रोजगार के नाम पर युवाओ को पागल बनाएगी। इलेक्शन के समय जो रोजगार का वादा करते है सरकार उसे पूरा क्यो नही करती है?
— NSUI (@nsui) March 12, 2021
आज SSC GD 2018 के अभ्यर्थी अपनी माँगो को लेकर आंदोलनरत है और सरकार गहरी नींद मे सो रही है लेकिन अब और नहीं#StudentsWantJobs pic.twitter.com/hCKzqQxgDN
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि #StudentsWantJobs लेकिन सरकार दे रही है- पुलिस के डंडे, वॉटर गन की बौछार, एंटी नेशनल का टैग और बेरोज़गारी.
राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार को घेरा. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति कुछ इस प्रकार है...
• बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर
• 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली
• भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा कि छात्रों को झूठे वादे नहीं, बल्कि नौकरियां चाहिए.
हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 12, 2021
👉बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर
👉28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली
👉 भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं
झूठे वादे नहीं #StudentsWantJobs
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है. राहुल गांधी की ओर से इससे पहले भी लगातार रोजगार का मसला उठाया गया है. साथ ही राहुल गांधी की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया है.