हरियाणा में नूंह हिंसा को लेकर सियासत भी गरमा गई है. सोहना में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में AAP नेता जावेद अहमद पर FIR दर्ज हुई है. जावेद का भतीजा तौसीफ फरीदाबाद के चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में दोषी पाया गया था. उसे कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हालांकि, जावेद का कहना है कि उसने तौसीफ से रिश्ता तोड़ लिया था.
जावेद अहमद का कहना है कि तौसीफ और उसके परिवार से उसने सालों पहले रिश्ता तोड़ लिया था. जावेद अहमद के सोहना इलाके में पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें उसे अल्पसंख्यक मोर्चे का अध्यक्ष बताया गया है. वहीं, इस घटना पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने ट्वीट किया और अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है. सचदेव ने कहा, दिल्ली में ताहिर हुसैन और अब हरियाणा में जावेद अहमद... जगह अलग हो सकती है, पर पार्टी एक ही है.
सचदेव ने आगे कहा, क्या दंगा करना और मासूमों की हत्या करना ही है AAP की अलग तरह की राजनीति है? जवाब दो- अरविंद केजरीवाल. दंगाई और हिंदू-विरोधी AAP और केजरीवाल का चेहरा फिर उजागर हुआ है.
प्रदीप के साथी ने FIR दर्ज करवाई
बताते हैं कि जावेद अहमद आम आदमी पार्टी का हरियाणा में प्रदेश संयोजक है. नूंह हिंसा में उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है. 31 जुलाई को सोहना के निरंकारी चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या हो गई थी. घटना के वक्त प्रदीप के साथ एक और बजरंग का कार्यकर्ता पवन कुमार भी मौजूद था था. उसने 2 अगस्त को FIR दर्ज कराई है.
नूंह में जिस होटल से हुई पत्थरबाजी, बुलडोजर ने किया जमींदोज, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण ध्वस्त
'पुलिस के जाते ही ओवरटेक कर कार रोकी'
एफआईआर के मुताबिक, नूंह के नलहड मंदिर से प्रदीप और उसके साथी को रेस्क्यू किया गया. वहां से पुलिस लाइन लाया गया. रात 10:30 बजे वो अपनी तीन गाड़ियों में सवार हुए और घर के लिए निकले. एक पुलिस वैन एस्कॉर्ट कर रही थी. लेकिन सोहना के पास पुलिस वैन के पुलिसकर्मी ये कहते हुए चले गए कि आगे रूट क्लीयर है. उसके बाद एक स्कॉर्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और केएमपी एक्सप्रेसवे पर उनकी कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया.
'प्रदीप के सिर में रॉड मारी'
पवन के मुताबिक, भीड़ में मौजूद जावेद अहमद ने कहा कि इन्हें मार दो. बाकी मैं देख लूंगा. उसके बाद भीड़ ने दोनों को कार से निकाल लिया और बुरी तरह पीटा. पवन को तो पुलिस वहां से निकाल कर ले गई. लेकिन प्रदीप नहीं निकल सका. क्योंकि उसके सिर पर लोगों ने रॉड मार दी थी. बाद में प्रदीप की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. पवन ने एफआईआर में लिखाया कि वो जावेद अहमद को अच्छी तरह पहचानता है. इसी बीच, सोहना चौक पर 200 लोगों की भीड़ मिली जिसे जावेद अहमद लीड कर रहा था.
Nuh Violence: नूंह में अब 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, राजस्थान से 8 आरोपी गिरफ्तार
'जावेद अहमद पर झूठी एफआईआर,' बचाव में उतरी AAP
वहीं, आम आदमी पार्टी ने जावेद अहमद के खिलाफ हुई एफआईआर को झूठा बताया है. हरियाणा में AAP के नेता अनुराग ढांडा ने कहा, जावेद अहमद आम आदमी पार्टी के नेता हैं. उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है. FIR में जो घटना दर्ज है, उस वक्त आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद 100 से 150 किलोमीटर दूर थे. जावेद अहमद की लोकेशन समेत तमाम सबूत पुलिस को दिए गए हैं. जिस दिन नूह में हिंसा हुई, उस दिन 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने दूसरी जगह ड्यूटी पर क्यों भेजा? क्या मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी दंगे भड़काने में शामिल है, इसकी जांच होनी चाहिए.
क्या है निकिता तोमर हत्याकांड का पूरा मामला?
26 अक्टूबर 2020 की सुबह जब निकिता अपने घर से निकली थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो लौटकर कभी वापस नहीं आएगी. निकिता को बल्लभगढ़ में उसके कॉलेज के बाहर ही तौसीफ नाम के एक लड़के ने गोली मार कर हत्या कर दी. तौसीफ के साथ उस वक्त उसका साथी रेहान भी मौजूद था. जांच में पता लगा था कि तौसीफ निकिता के अपहरण के इरादे से आया था, लेकिन जब वो अपने इरादे में कामयाब नही हो पाया, तो उसने निकिता के सिर में करीब से गोली मार दी और फरार हो गया. निकिता बी.कॉम ऑनर्स फाइनल ईयर की छात्रा थी. घरवालों के मुताबिक ग्रेजुएशन के बाद निकिता सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती थी. बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
(इनपुट- पंकज जैन)