आम आदमी पार्टी का 'मैं भी आम आदमी' अभियान शुरू हो चुका है और अब देशभर के लोग AAP के सदस्य बन सकते हैं. AAP ने पार्टी की सदस्यता के लिए फोन नंबर लॉन्च किया है. 07798220033 नंबर पर कॉल करके अब कोई भी पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 जनवरी तक सदस्यता का अभियान चलेगा और तब तक 1 करोड़ लोगों को इस अभियान से जोड़ने का टारगेट है.
ऐसे ज्वॉइन कर सकते हैं आप 'AAP'...
आम आदमी पार्टी की सदस्यता का फॉर्म अब ऑनलाइन उपलब्ध है. फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें aamaadmiparty.files.wordpress.com/2014/01/aap-membership-form-english.jpg. इसके अलावा 07798220033 नंबर पर एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए भी आप आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा सदस्यता के फॉर्म कैंप लगाकर देशभर में बांटे जाएंगे. पार्टी में शामिल होने के लिए 10 रुपये की फीस देने की भी जरूरत नहीं होगी. 26 जनवरी तक 1 करोड़ लोगों को सदस्य बनाने का टारगेट है. उसके बाद टारगेट और बढ़ाएंगे.
मेधा पाटेकर से हुई है बातः केजरीवाल
दिल्ली के सीएम से जब मेधा पाटेकर के पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में अभी आइडिया नहीं है लेकिन हां उनसे बातचीत हुई है. केजरीवाल ने कहा कि मशहूर टीवी पत्रकार आशुतोष AAP से जुड़ रहे हैं.
मेरी लाइफ लाइन बहुत लंबी...
केजरीवाल से जब उनकी सुरक्षा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो सुरक्षा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरी जान को कोई खतरा नहीं है मेरी लाइफलाइन बहुत लंबी है.'
केजरीवाल ने कहा कि किरण बेदी या वीके सिंह पर वो कुछ नहीं बोलना चाहते साथ ही उन्होंने कहा कि वो आजाद नागरिक हैं.