दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़े चार हज़ार को पार कर चुके हैं. अब तक 6 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, साथ ही इसके संदेह में 7 मौतें भी दर्ज की जा चुकी हैं.
एमसीडी के मुताबिक नॉर्थ एमसीडी में 1770, साउथ एमसीडी में 1210, इस्ट एमसीडी में 939 और एनडीएमसी में 67 मामले सामने आए हैं. दिल्ली कैंट में भी इसके 10 मामले आए हैं, वहीं नॉर्थ एमसीडी के रोहिणी जोन में सबसे ज्यादा 796 मामले दर्ज किए गए हैं.
जनवरी से लेकर अब तक 1,65,499 घरों में लार्वा की ब्रीडिंग पाई जा चुकी है, जिसमें 1,15,309 लोगों को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है. इस मामले में 22,981 लोगों पर चालान किया गया है. इसके बावजूद भी मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. ऐसे में जरूरत है कि सिविक एजेंसियों के साथ-साथ जनता भी सावधानी बरते, ताकि डेंगू के डंक से दिल्ली एनसीआर को छुटकारा मिल सके.