घर हो या दफ्तर राजधानी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. पश्चमी दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में महिलाएं अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रही है.
दरअसल, रात की ड्यूटी के दौरान अस्पताल की एक नर्स के साथ तीन लोगों ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की और विरोध करने पर देख लेने की धमकी भी दी. छेड़खानी का आरोप अस्पताल के स्टॉफ के ही बेटे पर है.
शिकायत के बावजूद कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इस मामले को लेकर नर्सों ने एमएस ऑफिस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. नर्सों ने सुरक्षा की मांग की है और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग भी की है.