scorecardresearch
 

ओवरचार्जिंग पर दिल्ली सरकार की सख्ती, पिछले 12 घंटे में 50 कैब जब्त

ऑड-इवन के बीच दिल्ली सरकार ओवर चार्ज करने वाले कैब्स पर सख्ती बरत रही है. पिछले 12 घंटे में करीब 50 गाड़ियां जब्त की गईं हैं. इनमें से 35 गाड़ियों का पंजीकरण दिल्ली के बाहर का है. सबको ओवर चार्जिंग के लिए पकड़ा गया है.

Advertisement
X
ग्राहकों से मनमाना किराया वसूलने पर किया जब्त
ग्राहकों से मनमाना किराया वसूलने पर किया जब्त

Advertisement

ऑड-इवन के बीच दिल्ली सरकार ओवर चार्ज करने वाले कैब्स पर सख्ती बरत रही है. पिछले 12 घंटे में करीब 50 गाड़ियां जब्त की गईं हैं. इनमें से 35 गाड़ियों का पंजीकरण दिल्ली के बाहर का है. सबको ओवर चार्जिंग के लिए पकड़ा गया है.

मंगलवार को 18 कैब हुए थे जब्त
इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में ऑड-इवन के दौरान टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर मनमाना किराया वसूलने को लेकर कार्रवाई हुई थी. 18 ओला और उबर कैब को ज्यादा किराया वसूलने के चक्कर में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जब्त किया था.

केजरीवाल ने दी थी चेतावनी
मनमाना किराया वसूलने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद उबर ने सोमवार को ही ट्वीट कर बढ़े हुए किराए दर को वापस लेने की घोषणा की थी. लेकिन वे अभी भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर सरकार की ओर से सख्ती बरती गई है.

Advertisement

ऑड-इवन में पांच गुना तक वसूला गया किराया
दिल्ली में ऑड-इवन स्कीम के चौथे दिन यात्रियों को दोनों एप पर टैक्सी बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि इस पर आम किराए से पांच गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा था. इसे लेकर कई यात्रियों ने दोनों कंपनियों की इस नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. इसके अलावा चेंज डॉट ओआरजी पर किराए में वृद्धि के खिलाफ मुहिम भी चलाई गई थी. यह कार्यकर्ता समूहों के लिए एक वेबसाइट है.

Advertisement
Advertisement