scorecardresearch
 

प्रदूषण को रोकने वापिस आ सकता है ऑड-इवन, सरकार कर रही विचार

सरकार की तैयारी पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन

Advertisement

राजधानी में प्रदूषण के कहर से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ऑड इवन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है, इसके साथ ही अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की प्रदेश में एंट्री बैन हो सकती है. दिल्ली के परिवहन मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि सरकार ऑड इवन के फैसले पर विचार कर रही है, जरूरत पड़ने पर इसे अगले हफ्ते से लागू किया जा सकता है. सतेन्द्र जैन के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण अचानक बढ़ा है, 10 दिन पहले ऐसी भयावह स्थिति नहीं थी, दिल्ली में वाहनों से इतना प्रदूषण नहूीं फैल रहा है बल्कि पंजाब, यूपी और हरियाणा में फसलें जलाने से अधिक प्रदूषण फैल रहा है.

 

एनसीआर में जल रही फसल हैं जिम्मेदार
गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा समेत एनसीआर में जल रही फसलों का हवाला देते हुए सतेन्द्र जैन बोले कि एनसीआर के 100 किलोमीटर अंदर तक के इलाकों में फसलों को जलाया जा रहा है जिससे अधिक प्रदूषण हो रहा है इस बात को स्वीकारना होगा और इसे बहस का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement

 

सरकार की तैयारी पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है, उप-मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री रात 2 बजे बॉर्डर पर गाड़ियों की चैकिंग ले रहे है. सरकार ने आदेश दिए है कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को राजधानी में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही एमसीडी से भी कहा गया है कि वे पार्क व सड़क पर जलने वाले कूड़े पर लगाम लगाए इसके साथ ही डीपीसीसी लैंडफिल साइट पर आग को सरकार के द्वारा लगातार मॉनीटर किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement