scorecardresearch
 

सम-विषम: दिल्ली सरकार ने किया 750 निजी बसों का ट्रायल रन

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने उन निजी बसों के पंजीकरण के लिए तारीख बढ़ा दी हैं, जो 15 दिनों के प्रयोग के दौरान 'डीटीसी पर्यावरण बस सेवा' के तहत चलेंगी.

Advertisement
X
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय

Advertisement

दिल्ली सरकार ने एक जनवरी से शुरू हो रहे सम-विषम संख्या के प्रयोग के दौरान चलाई जाने वाली करीब 750 निजी बसों का रविवार को प्रायोगिक परीक्षण किया.

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इसके साथ ही उन निजी बसों के पंजीकरण के लिए तारीख बढ़ा दी हैं, जो 15 दिनों के प्रयोग के दौरान 'डीटीसी पर्यावरण बस सेवा' के तहत चलेंगी. डीटीसी प्रवक्ता डॉ. आरएस मिन्हास ने कहा, 'सम-विषम योजना के दौरान दिल्ली में चलाने के लिए अब तक करीब 2732 निजी बसों का पंजीकरण किया गया है. इन बसों में करीब 1832 स्कूली बसें हैं.'

बसों को दिए गए हैं विशेष परमिट
इससे पहले दिन में परिवहन मंत्री ने उत्तरी दिल्ली में बीबीएम डिपो का दौरा किया और योजना के पहले तैयारियों का जायजा लिया. मिन्हास ने कहा कि करीब 750 बसों को विशेष परमिट दिए गए हैं और वे विभिन्न मार्गों पर चलेंगी.

Advertisement

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने चार दिसंबर को घोषणा की थी कि प्रायोगिक तौर पर चार हजार 'जनरल' बसें होंगी, जबकि दो हजार बसें स्कूलों से उनकी ड्यूटी पूरी होने के बाद ली जाएंगी. इनमें 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. सरकार ने हाल ही में उन आवेदकों के लिए एक हेल्पलाइन 011-23370209 शुरू की है जो इस नई बस सेवा में पंजीकरण करवाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement