scorecardresearch
 

ऑड-इवन: 346 नए रूटों पर बसें चलाएगी DTC, रिंग रोड से शटल चलेंगी

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दावा किया 15 अप्रैल से लागू हो रहे ऑड-इवन फॉर्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी ने पूरी तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय

Advertisement

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दावा किया 15 अप्रैल से लागू हो रहे ऑड-इवन फॉर्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी ने पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली सरकार 'पूछो' एप के बाद मंगलवार को एक कार पूलिंग एप भी लॉन्च कर रही है. गोपाल राय ने उन इंतजामों की भी जानकारी दी, जो डीटीसी ने ऑड-इवन के लिए किए हैं.

ऑड-इवन के लिए डीटीसी ने किए हैं ये खास इंतजाम...
-दिल्ली में 555 रूटों पर डीटीसी की बसें चलती हैं, लेकिन ऑड-इवन के दौरान 346 नए रूटों पर भी बसें चलेंगी.
-धौला कुआं से गुड़गांव तक 37 अतिरिक्त बसें चलेंगी.
-उत्तम नगर से द्वारका और द्वारका से गुड़गांव के लिए 28 बसें चलेंगी.
-नोएडा सेक्टर 62 से एम्स होते हुए धौला कुआं के स्पेशल रूट पर 50 बसें चलेंगी.
-रिंग रोड पर 9 प्वॉइंट बनाए गए हैं, जहां से बॉर्डर के लिए शटल बसें चलेंगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार के कार पूलिंग एप की खास बातें...
-आईडी कार्ड के साथ वेरिफाइड यूजर्स कर पाएंगे इसका इस्तेमाल.
-सुरक्षा के लिहाज से यूजर्स के दोस्त और परिजन एप के लिए उसे ट्रैक कर सकते हैं.
-5 किलोमीटर के दायरे में कार पूलिंग करने वालों की जानकारी देगा एप.
-स्कूलों को भी इस एप का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा.
-महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है एप.

Advertisement
Advertisement