दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा कोर्ट में पेश हुई. दिल्ली पुलिस ने एक दिन की रिमांड मांगी. जिस पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए भावना को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. भावना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353 और 355 के तहत केस दर्ज किया है. रविवार रात कोर्ट ने उन्हें पर्सनल बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया था. भावना का आरोप है कि ऑड-इवन स्कीम की आड़ में बड़ा सीएनजी घोटाला हुआ है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस अलर्ट नहीं थी. इस पर पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी बोले- हमने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए थे. हमारे पीआरओ इस पर पहले ही साफ कर चुके हैं कि ये आरोप निराधार हैं.
We made adequate arrangements, all necessary security arrangements were made: BS Bassi, Delhi Police Commissioner pic.twitter.com/BaGf6ZQu11
— ANI (@ANI_news) January 18, 2016
छत्रसाल स्टेडियम में फेंकी स्याही
भावना ने केजरीवाल पर तब स्याही फेंक दी थी, जब वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन फॉर्मूले के 15 दिन के ट्रायल की सफलता का जश्न मना रहे थे. भावना को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा यह सीएम की हत्या की साजिश है.
भावना बोली- मेरे पास घोटाले के सबूत हैं
भावना ने कहा- 'ऑड-इवन अच्छा है, लेकिन इसके पीछे एक घोटाला है, जिसका मेरे पास स्टिंग है. इसलिए मैं सीएम और परिवाहन मंत्री गोपाल राय से मिलना चाहती थी. पर उन्होंने मिलने से मना कर दिया. अब मैं सारे दस्तावेज और स्टिंग कोर्ट में पेश करूंगी. इसकी जांच होनी चाहिए. किया कि उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें सीएनजी घोटाले के सबूत हैं.'
#OddEven was positive, but behind that was a big CNG Scam, of which I had a sting-Bhavna (who attacked CM with ink) pic.twitter.com/V9aq8DoJ24
— ANI (@ANI_news) January 18, 2016
भावना का स्टिंग क्या
भावना ने आज तक से बातचीत में कहा कि दो सीएनजी स्टेशनों ने बाइक के नंबर पर सीएनजी सिलेंडर का फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया. एक घंटे की जांच आठ मिनट में कर दी. ये धांधली है. उन्होंने आप के वॉलंटीयर्स पर बदतमीजी करने का आरोप भी लगाया.
क्या हुआ था छत्रसाल स्टेडियम में
भावना खुद को पंजाब में आम आदमी सेना की प्रमुख बता रही हैं. केजरीवाल ने जैसे ही मंच से संबोधन शुरू किया वह भीड़ से निकलकर मंच के निकट पहुंची और सीएम की ओर स्याही फेंक दी. स्याही केजरीवाल के चेहरे और शर्ट पर पड़ी. महिला के हाथ में कुछ कागजात भी थे, जिस पर कुछ लिखा था. हालांकि, जब तक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता महिला तक पहुंचते वह स्याही फेंक चुकी थी और कागजों को भी मंच की ओर उछाल दिया था.
स्याही फेंकने के बाद महिला को मंच से दूर ले जाया गया, जबकि सीएम केजरीवाल ने पुलिस और कार्यकर्ताओं से महिला को छोड़ देने की बात कही है. केजरीवाल ने मंच से कहा, 'उनको छोड़ दीजिए, उनको छोड़ दीजिए. वह किसी घोटाले की बात कर रही हैं. उनके हाथ से कागजात ले लीजिए. वो सीएनजी घोटाले की बात कर रही हैं.'
गौरतलब है कि जिस वक्त यह घटना हुई, मंच पर गोपाल राय समेत दिल्ली सरकार के सभी बड़े मंत्री मौजूद थे. गोपाल राय ने मंच से कहा कि जब विरोधी 15 दिनों में हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सके तो उन्होंने अब यह हंगामा किया है. स्टेडियम में कार्यक्रम को तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया.
यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई हो. इससे पहले एक बार बनारस में और एक बार दिल्ली में पहले भी उन पर स्याही फेंकी गई है.
यह बीजेपी की साजिश, पुलिस अलर्ट नहीं थी: सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्याही कांड को बीजेपी की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा, 'जो कुछ हुआ साफ जाहिर है कि दिल्ली पुलिस को मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है. वहां दिल्ली की पूरी कैबिनेट बैठी थी, हजारों लोग थे, लेकिन पुलिस जरा भी अलर्ट नहीं थी. साफ जाहिर है कि यह बीजेपी की साजिश है और इसलिए पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. कल को कोई ऐसे कार्यक्रम में तेजाब फेंककर चला जाएगा, तब पुलिस क्या करेगी. केंद्र सरकार और पुलिस को इस ओर कार्रवाई करनी चाहिए.'
सिसोदिया ने आगे कहा कि यह केजरीवाल पर हमला करवाने की साजिश है और जाहिर तौर पुलिस जिस तरह काम कर रही है, उनकी जान को खतरा है. आम आमदी सेना के बार में सिसोदिया ने कहा कि यह पार्टी की AAP का विरोध करने के लिए बनी है.
केजरीवाल को Z श्रेणी की सुरक्षा, 250 पुलिस बल थी तैनात: दिल्ली पुलिस
इन सब के बीच दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया के आरोपों को खारिज किया है. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में चार थानों की पुलिस के अलावा दिल्ली आर्म्ड पुलिस की भी तैनाती की गई थी. खुद सीएम केजरीवाल को Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. स्टेडियम में कुल 250 पुलिसबल की तैनाती की गई थी. इनमें एक एसीपी, चार इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की पूरी टीम तैनात थी.
'केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया'
स्याही फेंकने वाली भावना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे आम आदमी पार्टी ने धोखा दिया. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है. करोड़ों का सीएनजी घोटाला हुआ. मैंने गोपाल राय और दूसरे मंत्रियों से भी मिलने की कोशिश की, लेकिन मिलने नहीं दिया गया. इन लोगों ने घोटाला किया है और मेरे पास इस बात के पक्के सबूत हैं. कागजात हैं, सीडी है.'
भावना ने कहा, 'मैंने खुद स्कूटर पर सीएनजी टेस्टिंग कर सर्टिफिकेट लिया. घोटाला हुआ है. अरविंद केजरीवाल से भी मिलने गई, लेकिन धक्के मारकर वहां से हटाया गया. बिना टेस्टिंग के सीएनजी के सर्टिफिकेट दिए गए.'
Other parties who are unable to absorb #OddEven success are doing such things-HS Phoolka on ink attack on Delhi CM pic.twitter.com/FQk64My1ku
— ANI (@ANI_news) January 17, 2016
लोग केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं: कपिल मिश्रा
घटना के फौरन बाद प्रतिक्रिया देते हुए 'आप' नेता कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहूंगा कि जब जुल्मों का हो सामना, तब तू ही हमें थामना. कुछ लोग केजरीवाल जी के खिलाफ, आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि अगर कोई यह सोचता है कि साजिश की राजनीति कर सफल हो जाएगा तो यह गलत सोच है.'
दूसरी ओर, बीजेपी की ओर से नलिन कोहली ने कहा कि यह स्याही कांड असल में प्रयोजित है.