दिल्ली सरकार ने अगले महीने से अपने ऑड-ईवन (सम-विषम) फार्मूले को लागू करने से पहले शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने का उपाय सोचा है. सरकार ने कहा है कि इस महीने के आखिर तक 10,000 नए ऑटो रिक्शा को परमिट जारी किया जाएगा. प्रदूषण कम करने के लिए बना नया फार्मूला एक जनवरी से लागू होने वाला है.
अब तक ये ऐलान किए
सरकार नए फार्मूले को 15 दिन के ट्रायल के तौर पर शुरू करने जा रही है. इस दौरान सड़कों पर 6,000 अतिरिक्त बसें उतारने का ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है. दिल्ली परिवहन विभाग के मुताबिक शहर में अभी 80,000 ऑटो चल रहे हैं.
ऑटो परमिट पर शर्तें लागू
परिवहन विभाग ने ऑटो चलाने का परमिट जारी करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. इसके तहत ऑटो में इलेक्ट्रॉनिक किराया मीटर और जीपीएस (ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम) लगा होना जरूरी है, ताकि यात्रियों खासकर महिला मुसाफिरों की सुरक्षा में चूक न हो.
दोहरी पाली में चलेंगे ऑटो
परिवबन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ऑटो रिक्शा दोहरी पाली में चलाने की इजाजत देने के लिए अगले हफ्ते तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके तहत ऑटो के मालिकों को यह अधिकार होगा कि वे अपने ऑटो को पाली के आधार पर ऐसे ड्राइवरों को किराये पर दे सकेंगे जिनके पास लाइसेंस हो.