दिल्ली में नए साल से नई पहल शुरू हो गई. प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-इवन नंबर की गाड़ियों का फॉर्मूला पहली जनवरी से लागू हो गया. एक जनवरी को शाम आठ बजे तक सड़कों पर सिर्फ ऑड नंबर यानी जिसके अंत में 1,3,5,7,9 नंबर आता हो, वही चलेंगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कार पूल कर अपने-अपने काम पर पहुंचने की अपील की और खुद कार पूल कर अपने ऑफिस पहुंचे. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने इस फॉर्मूले को दिल से अपनाया है.
Delhi has done it! Reports so far v encouraging. Delhiites! U give me hope that U are capable of achieving big challenges
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2016
Am pooling my car n going to office with 2 ministers, my PS and my Joint Secy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2016
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि पहले दिन के ऑपरेशन में ऑड-इवन फॉर्मूले का उल्लंघन करने वाले 150 लोगों को चालान काटे गए.
सुबह-सुबह दिल्ली की सड़कों पर इवन नंबर की गाड़ियां भी निकलीं, जिनके चालान काटे गए. पुलिस कमिश्ननर बीएस बस्सी ने लोगों से इस फॉर्मूले का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है.
I appeal to people to cooperate with us for the coming 15 days-BS Bassi,Delhi Police Commissioner #OddEvenFormula pic.twitter.com/vxlSZG5qrT
— ANI (@ANI_news) January 1, 2016
केजरीवाल ने इनके साथ किया कार पूल
केजरीवाल अपने परिवहन मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ कार पूलिंग कर दफ्तर पहुंचे. केजरीवाल ने एफएम रेडियो पर भी लोगों से अपील की है कि अपने सहकर्मियों और पड़ोसियों के साथ मिलकर कार पूलिंग करें और ऑड-इवन नियम का पालन करें . फिलहाल यह 15 दिन का ट्रायल है, जो सुबह आठ से शाम आठ बजे तक लागू रहेगा. रविवार को यह लागू नहीं रहेगा. महिलाओं को भी इससे छूट दी गई है.
सइकिल से दफ्तर जाएंगे सिसोदिया
पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के पास इवन नंबर की कार है, इसलिए वह ऑड तारीख पर ऑटो से दफ्तर पहुंचेंगे. वहीं. पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा बाइक से और समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार बस से दफ्तर जाएंगे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है. उनके पास ऑड नंबर की गाड़ी है. इसलिए उन्होंने हर इवन तारीख पर साइकल से ऑफिस जाने का ऐलान किया है. उधर, गोपाल राय ने इसके क्रियान्वयन का जायजा लेने डीटीसी की बस से सफर किया.
Delhi Transport Minister Gopal Rai boards a DTC bus, inspects implementation of #OddEvenFormula across the city pic.twitter.com/rnqMP7972b
— ANI (@ANI_news) January 1, 2016
इन बातों का रखें खयाल
सरकार ने की यह तैयारी
इंफोर्समेंट की टीमें:
1.ट्रैफीक पुलिस की 200 टीमें
2.ट्रांसपोर्ट की 66 टीमें
3.एसडीएम की 40 टीमें
4.सिविल डिफेंस की 200 टीमें for Gandhigiri
— AAP_गोपाल राय (@AapKaGopalRai) December 31, 2015
ऑड-इवन फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो. Civil defense volunteers are working for a #PollutionFreeDelhi and will give flowers to anybody violating the rule. pic.twitter.com/lrH9LPzYwv
— Delhi Transport (@TransportDelhi) January 1, 2016
महिलाएं भी आईं आगे
ऑड-इवन नियम से महिलाओं को छूट दी गई है, लेकिन कुछ महिलाओं ने फैसला किया है कि वे भी प्रदूषण से इस लड़ाई में अपना योगदान देंगी. उन्होंने दूसरी महिलाओं और ऑड-इवन नियम तोड़ने वाले लोगों के लिए मिसाल कायम करते हुए कहा है कि वे भी मेट्रो से सफर करेंगी.
Amazing spirit being shown by drivers. Lady tells me she won't avail exemption tomorrow & travel by Metro instead. pic.twitter.com/UN0aIxp6Wu
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) January 1, 2016
दिल्ली साथ, घर तक पहुंची प्रदूषण की बहस
ऑड-इवन फॉर्मूले को पहली जनवरी को दिल्ली का साथ मिल गया. सड़कों पर इवन नंबर की गाड़ियां बेहद कम दिखीं.
Our producers looked very hard to find an even numbered car so that we could question the driver. Didn't succeed. pic.twitter.com/OENcgpGbGZ
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) January 1, 2016
सुबह 10 से 11 बजे तक जब राजधानी की सड़कों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है, रोजाना की तुलना में भीड़ कम दिखी. जाहिर है ऑड इवन फॉर्मूले ने दिल्ली में प्रदूषण की बहस को घरों तक पहुंचा दिया और लोगों ने इसका भरपूर साथ दिया.
One thing #OddEvenPlan has done has forced a debate on pollution in households. Taken pollution from periphery to centre stage of concern.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) January 1, 2016
लोगों ने भी दिखाया उत्साह
दिल्ली के लोगों ने भी उत्साह दिखाया और केजरीवाल को इसके लिए धन्यवाद दिया.
Since Last 8-9 years I have Never seen Delhi Cantt Road like this !! Thank you Mr. CM Kejriwal #IamWithOddEven pic.twitter.com/90GwP5tFOm
— Amit (@Ikumar7) January 1, 2016