scorecardresearch
 

पहले दिन ऑड-इवन फॉर्मूले को मिला जनता का साथ, केजरीवाल बोले- लोग दिल से जुड़े

दिल्ली की सड़कों पर पहली जनवरी से सुबह आठ से शाम आठ बजे तक सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियों को उतरने की ही इजाजत है. 15 जनवरी तक राजधानी ऑड-इवन फॉर्मूले का ट्रायल है.

Advertisement
X
पहली जनवरी से दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू
पहली जनवरी से दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू

Advertisement

दिल्ली में नए साल से नई पहल शुरू हो गई. प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-इवन नंबर की गाड़ियों का फॉर्मूला पहली जनवरी से लागू हो गया. एक जनवरी को शाम आठ बजे तक सड़कों पर सिर्फ ऑड नंबर यानी जिसके अंत में 1,3,5,7,9 नंबर आता हो, वही चलेंगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कार पूल कर अपने-अपने काम पर पहुंचने की अपील की और खुद कार पूल कर अपने ऑफिस पहुंचे. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों ने इस फॉर्मूले को दिल से अपनाया है.

Delhi has done it! Reports so far v encouraging. Delhiites! U give me hope that U are capable of achieving big challenges

इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी कि पहले दिन के ऑपरेशन में ऑड-इवन फॉर्मूले का उल्लंघन करने वाले 150 लोगों को चालान काटे गए.

Advertisement

सुबह-सुबह दिल्ली की सड़कों पर इवन नंबर की गाड़ियां भी निकलीं, जिनके चालान काटे गए. पुलिस कमिश्ननर बीएस बस्सी ने लोगों से इस फॉर्मूले का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है.

केजरीवाल ने इनके साथ किया कार पूल
केजरीवाल अपने परिवहन मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ कार पूलिंग कर दफ्तर पहुंचे. केजरीवाल ने एफएम रेडियो पर भी लोगों से अपील की है कि अपने सहकर्मियों और पड़ोसियों के साथ मिलकर कार पूलिंग करें और ऑड-इवन नियम का पालन करें . फिलहाल यह 15 दिन का ट्रायल है, जो सुबह आठ से शाम आठ बजे तक लागू रहेगा. रविवार को यह लागू नहीं रहेगा. महिलाओं को भी इससे छूट दी गई है.

सइकिल से दफ्तर जाएंगे सिसोदिया
पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के पास इवन नंबर की कार है, इसलिए वह ऑड तारीख पर ऑटो से दफ्तर पहुंचेंगे. वहीं. पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा बाइक से और समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार बस से दफ्तर जाएंगे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है. उनके पास ऑड नंबर की गाड़ी है. इसलिए उन्होंने हर इवन तारीख पर साइकल से ऑफिस जाने का ऐलान किया है. उधर, गोपाल राय ने इसके क्रियान्वयन का जायजा लेने डीटीसी की बस से सफर किया.

Advertisement

इन बातों का रखें खयाल

  • 15 जनवरी तक ऑड-इवन रूल तोड़ने वालों को सड़कों के साथ-साथ पार्किंग में भी कोई जगह नहीं मिलेगी.
  • हालांकि नियम तोड़ने वालों को चेक नाकों पर रोकने की सूरत में हर बार ई-चालान की रसीद दिखानी होगी.

सरकार ने की यह तैयारी

  • डीटीसी की 3000 अतिरिक्त बसें 1 जनवरी से ही सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. धीरे-धीरे इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
  • ऑड-इवन फार्मूले को सफल बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो.

महिलाएं भी आईं आगे
ऑड-इवन नियम से महिलाओं को छूट दी गई है, लेकिन कुछ महिलाओं ने फैसला किया है कि वे भी प्रदूषण से इस लड़ाई में अपना योगदान देंगी. उन्होंने दूसरी महिलाओं और ऑड-इवन नियम तोड़ने वाले लोगों के लिए मिसाल कायम करते हुए कहा है कि वे भी मेट्रो से सफर करेंगी.

दिल्ली साथ, घर तक पहुंची प्रदूषण की बहस
ऑड-इवन फॉर्मूले को पहली जनवरी को दिल्ली का साथ मिल गया. सड़कों पर इवन नंबर की गाड़ियां बेहद कम दिखीं.

सुबह 10 से 11 बजे तक जब राजधानी की सड़कों पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है, रोजाना की तुलना में भीड़ कम दिखी. जाहिर है ऑड इवन फॉर्मूले ने दिल्ली में प्रदूषण की बहस को घरों तक पहुंचा दिया और लोगों ने इसका भरपूर साथ दिया.

 

Advertisement

लोगों ने भी दिखाया उत्साह
दिल्ली के लोगों ने भी उत्साह दिखाया और केजरीवाल को इसके लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement
Advertisement