राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से फिर ऑड-इवन की शुरुआत हो गई है. पहले ही दिन दोपहर एक बजे तक 511 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. यह मुहिम इस महीने 30 तारीख तक चलेगी. ऑड-इवन योजना पार्ट-2 में यूनिफॉर्म पहने स्कूली बच्चों को छूट दी गई है.
सबसे ज्यादा उल्लंघन के मामले दक्षिणी दिल्ली में देखे गए. यहां 108 चालान कटे. इसके बाद अभी तक पश्चिमी दिल्ली में 108, सेंट्रल दिल्ली में 97, पूर्वी दिल्ली में 57, उत्तरी दिल्ली में 42 और बाहरी दिल्ली में 78 चालान काटे गए.
विश्व हिंदू परिषद ने हालांकि आज रामनवी के मौके पर सबको छूट देने की मांग की है. इसके लिए वीएचपी ने सरकार को खत लिखा है. इस वजह से रामनवमी पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को लेकर वीएचपी से टकराव की आशंका है.
आईटीओ पर काटे गए चालान
ऑड-इवन पार्ट 2 के पहले दिन दिल्ली पुलिस ने आईटीओ पर नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटा. कार चालक ने कहा कि वह बाहर से आया है और उस ऑड-इवन की जानकारी नहीं थी.
नियम तोड़ा तो बॉर्डर से वापस भेज दिया जाएगा
मयूर विहार एसडीएम अजय अरोड़ा का कहना है कि नियम का उल्लंघन करने पर एक्स सर्विसमैन चालान कर सकते हैं. वॉलेंटियर सिर्फ लोगों को बताएंगे. नियमों का उल्लंघन करने वालों को बॉर्डर से वापस भेजा जा सकता है.
इस बार नया क्या?
ऑड तारीख वाले दिन सिर्फ वो गाड़ियां चलेंगी जिनका आखिरी नंबर ऑड होगा और इवन वाले दिन सिर्फ वो गाड़ियां ही चलेंगी जिसका आखिरी नंबर इवन होगा. इसके इलावा ऑड-इवन स्कीम में कैटेगरी भी बनाई गई है. इस बार दो दर्जन से ज्यादा कैटेगरीज के ड्राइवर्स और वाहनों को छूट दी गई है जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस को नियम का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने में खासी मशक्कत करनी होगी. हालांकि योजना को लागू करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है.
पुलिस होगी सख्त, नियम तोड़ा तो लेगी जुर्माना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि पहली बार पुलिस ने चालान कम काटे और लोगों को जागरुक भी किया था लेकिन इस बार पुलिस का काम सिर्फ चालान काटना होगा. यानी अगर आप ऑड-इवन के नियम को नहीं मानने वाले हैं, तो जेब में अलग से 2 हजार कैश लेकर चलें.
गर्मी के चलते चुनौती बड़ी?
पिछली बार की तरह इस बार भी योजना को 15-30 अप्रैल तक 15 दिनों के लिए लागू किया जा रहा है. पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ दिल्ली भी बढ़ती गर्मी की चपेट में है और ऐसे में ऑड-इवन लागू करना लोगों के लिए कितना सुविधाजनक या कितना तंग करने वाला होगा, ये तो वक्त ही बताएगा. पिछली बार ऑड-इवन 1-15 जनवरी के बीच लागू किया गया था और सर्दियों की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन झुलसाने वाली गर्मी में लोगों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि वो सार्वजनिक परिवहनों से सफर कैसे करेंगे. पिछले बार ऑड-इवन के दौरान स्कूलों की छुट्टी थी. लेकिन इस बार स्कूल भी चालू हैं और मौसम भी गर्मी का है. ऐसे में सरकार के सामने चुनौती इस बात की है कि ऑड-इवन के दूसरे चरण में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने दी प्रदर्शन की धमकी
दिल्ली में ऑड-इवन का आज पहला ही दिन है और पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन की धमकी दे डाली है. एसोसिएशन के मुताबिक ऑड-इवन की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है लेकिन फिर भी वे सरकार का साथ देने को तैयार हैं. लेकिन वैट बढ़ने से पेट्रोल पंपों की आमदनी पर असर आया है. एसोसिएशन का कहना है कि कई बार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से इस बारे में बात की गई लेकिन सुनी नहीं गई. अगर 30 अप्रैल तक सरकार एसोसिएशन की मांगे नहीं सुनती है तो 1 मई से प्रदर्शन किया जाएगा.