scorecardresearch
 

दिल्ली: इस बार टू-व्हीलर्स पर भी लागू हो सकता है ऑड-ईवन!

दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ऑड-ईवन स्कीम लाने जा रही है. दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ऑड-ईवन कई बदलावों के साथ लागू किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (ANI)
प्रतीकात्मक फोटो (ANI)

Advertisement

  • इस बार ऑड-ईवन कई बदलावों के साथ लागू किया जा सकता है
  • दिल्ली में 60 लाख टू-व्हीलर हैं, जो पुराने इंजन पर ही चलते हैं

दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ऑड-ईवन स्कीम लाने जा रही है. दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ऑड-ईवन कई बदलावों के साथ लागू किया जाएगा. फिलहाल परिवहन विभाग ने सुझाव रखा है कि ऐसे प्राइवेट कमर्शियल वाहन जो सीएनजी से चलते हैं, उन्हें इस बार नियम से छूट न दी जाए.

पिछली बार इन वाहनों को एक खास स्टीकर की मदद से छूट दी गई थी क्योंकि सीएनजी प्राइवेट वाहनों में छूट वाले स्टीकर पहचानने में मुश्किल आती है. इसके अलावा टू-व्हीलर चालकों को सिर्फ ऑफिस टाइमिंग के दौरान ही छूट देने पर विचार हुआ है. परिवहन विभाग के मुताबिक दिल्ली में 60 लाख टू-व्हीलर हैं, जो पुराने इंजन पर ही चलते हैं.  

Advertisement

ऐसे में इस बार ऑड ईवन के दौरान टू व्हीलर वाहनों को सुबह 8 से 11 और शाम 5 से 8 बजे तक छूट देने का सुझाव है. साथ ही कार चालक महिलाएं जो अन्य महिला या स्कूली बच्चे(12 साल तक की उम्र वाले) के साथ ट्रेवल कर रही हैं उन्हें छूट मिल सकती है.

सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर भी सुझाव दिए हैं. परिवहन विभाग का विचार है कि ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर सुबह 11 बजे खुलें और शाम 7:30 बजे बंद हो जाएं.

बता दें दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू रहेगी. हाल ही में ऑड-ईवन स्कीम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं, टू-व्हीलर व सीएनजी वाहनों को छूट देने के लिए तीन दिन में परिवहन विभाग से राय मांगी थी.

फिलहाल परिवहन विभाग ने कुछ सुझाव रखें हैं और रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने आने के बाद सरकार अंतिम फैसला लेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑड-ईवन को लेकर अहम घोषणाएं हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement