scorecardresearch
 

महिला कर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में आकाशवाणी का एक अधिकारी निलंबित

सरकार ने सोमवार को बताया कि आकाशवाणी एफएम स्टेशन में महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एफएम गोल्ड चैनल के एक अधिकारी को निलंबित किया गया है, जबकि अनुबंध पर काम करने वाले दो कर्मचारियों को हटा दिया गया है.

Advertisement
X

महिला कर्मियों से यौन उत्‍पीड़न के आरोप में आकाशवाणी से एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सरकार ने सोमवार को बताया कि आकाशवाणी एफएम स्टेशन में महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एफएम गोल्ड चैनल के एक अधिकारी को निलंबित किया गया है, जबकि अनुबंध पर काम करने वाले दो कर्मचारियों को हटा दिया गया है.

Advertisement

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने एस थंगावेलु के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक अंग्रेजी अखबार में 6 मार्च को आकाशवाणी एफएम स्टेशन में महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के आरोप से संबंधित खबर छपी थी. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए इन विशिष्ट आरोपों और आकाशवाणी में कार्यरत महिला कर्मचारियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित मुद्दों की जांच करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी.

तिवारी ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रसार भारती ने जांच प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए आकाशवाणी के एफएम गोल्ड में कार्यरत दो अनुबंध कर्मचारियों को हटा दिया है. इसके साथ ही एफएम गोल्ड के चैनल प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. यही नहीं आकाशवाणी दिल्ली केन्द्र के प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा एफएम महिला प्रस्तोताओं में से एक द्वारा की गयी शिकायत की जांच के लिए एक शिकायत समिति का भी गठन किया गया है.

Advertisement
Advertisement