scorecardresearch
 

निलंबन के बाद होश में आईं अलका लांबा, अब कहा- गोपाल राय ने स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा

अलका लांबा ने कहा कि मेरे पास प्रवक्ता पद से हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं है न जाने आपको कहां से खबर मिल रही है मैं तो पार्टी दफ्तर ही जा रही हूं काम से.

Advertisement
X

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पद से दो महीने के लिए निलंबित हुई अलका लांबा ने आज तक से बातचीत में अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि प्रवक्ता पद को हटाने को लेकर पार्टी का जो भी फैसला होगा, उन्हें मंजूर होगा.

अलका लांबा से खास बातचीत...

खबर आ रही है कि आपको पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया है कितनी सच्चाई है?
अलका: मेरे पास प्रवक्ता पद से हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं है न जाने आपको कहां से खबर मिल रही है मैं तो पार्टी दफ्तर ही जा रही हूं काम से.

आपने गोपाल राय लेकर जो स्टेटमेंट दिया है कि केजरीवाल चाहते थे कि भ्रष्टाचार को लेकर कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा. खुद उन्होंने उनको पेश होने के लिए कहा और जब तक जांच पेंडिंग है सत्येंद्र जैन ट्रांसपोर्ट मंत्रालय देखेंगे. आपका यह बयान कहीं ना कहीं पार्टी लाइन से अलग था?
अलका: मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं. आप लोग आप जिस चीज को दिखाना चाहें दिखाएं. आप आजाद हैं. देश में बहुत बड़े मुद्दे हैं, बेरोजगारी है, गरीबी है, किसानों की समस्या है. मुझको लगता है कि बड़े मुद्दों पर बात करें.

Advertisement

क्या यह कोई मुद्दा नहीं है कि गोपाल राय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं?
अलका: भ्रष्टाचार देश में बहुत बड़ा मुद्दा है. हम लड़ रहे हैं और लड़ेंगे.

क्या गोपाल राय को पार्टी ने इस्तीफा देने के कहा?
अलका: मैं इस पर कुछ नहीं कह रही हूं.

क्या आप बयान से पीछे हट रही हैं?
अलका: मैं इस पर कुछ नहीं कह रही हूं. ऐसी कोई बात नहीं. मैं कुछ पीछे नहीं हट रही हूं. मुझे जानकारी है जो आप बता रहे हैं.

गोपाल राय को लेकर तो आपने बयान दिया है कि केजरीवाल ने उनको पेश होने के लिए कहा है, उस पर क्या कहेंगी?
अलका: देखि‍ए, एसीबी के दफ्तर में गोपाल राय के समर्थन में सब विधायक अपनी मर्जी से गए थे और बिल्कुल हम डरते नहीं हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच को लेकर. हम आगे बढ़कर उस का सामना कर रहे हैं.

गोपाल राय से इस्तीफा मांगा गया था?
अलका: ऐसा नहीं है. गोपाल राय जी ने स्वास्थ्य कारणों से अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है.

आप ने ट्वीट किया है कि मैं पार्टी की अनुशासित सिपाही हूं. ट्वीट क्यों करना पड़ा आपको?
अलका: मैं इस बात को दोहराती हूं, हम सब दोहराते हैं. हमने शपथ ली है. इस पार्टी के साथ जुड़े हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए जुड़े हैं और उस शपथ को दोहराते रहते हैं ताकि हम उस रास्ते से डगमगाए नहीं.

Advertisement

आज ही क्यों दोहराना पड़ा. सवाल उठ रहे हैं. पार्टी को लग रहा है कि यह पार्टी लाइन के खिलाफ है?
अलका: ऐसा कुछ नहीं है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दोहराते रहेंगे. भ्रष्टाचार खिलाफ लड़ाई में अपने आप को मजबूत करते रहेंगे.

गोपाल राय ने 5-5 मंत्रालय रखे हैं. ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ही क्यों छोड़ा?
अलका: गोपाल राय जी को मंत्रालय दिए जाने का मामला मुख्यमंत्री जी के दायरे में आता है. मैं पार्टी की छोटी सी कार्यकर्ता हूं. एक विधायक के नाते जिम्मेदारी निभा रही हूं.

क्या पार्टी की तरफ से प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बारे में आपको जानकारी है?
अलका: प्रवक्ता को लेकर पार्टी जो भी फैसला करेगी, हमें मंजूर होगा. पार्टी तय करेगी कि मैं प्रवक्ता रहूंगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement