scorecardresearch
 

महिला जज से की बदसलूकी, ओला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली में कैब चालकों की महिलाओं से छेड़छाड़ और बदतमीजी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में ओला कैब चालक का एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला तीस हजारी अदालत में एडिशनल सेशन जज के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में कैब चालकों की महिलाओं से छेड़छाड़ और बदतमीजी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में ओला कैब चालक का एक महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला तीस हजारी अदालत में एडिशनल सेशन जज के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला जज की रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गुरुवार को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है. कैब ड्राइवर पर आरोप है कि उसने महिला जज से मारपीट की और उनका सामान गाड़ी से निकालकर बाहर फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शनिवार को हुई थी घटना
दरअसल बीते शनिवार को पीड़ित महिला ने दोपहर में अदालत का काम खत्म कर घर जाने के लिए ओला कैब बुलाई थी. ओला कैब चालक संदीप कुमार वहां पहुंचा और महिला जज को लेकर निकला था. कमला नगर मार्केट में महिला जज ने कुछ सामान खरीदने के लिए गाड़ी रुकवाई और चालक संदीप कुमार को थोड़ी देर इंतजार करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया.

Advertisement

रूप नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला
संदीप पहले तो उन पर भड़क गया और फिर अभद्र व्यवहार करने लगा और उनका सामान निकालकर कैब से बाहर सड़क पर फेंक दिया. चालक संदीप महिला जज को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया. संदीप के खिलाफ रूप नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 354, 509, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement