scorecardresearch
 

चांदनी चौक के लालकुआं में 70 साल पुरानी इमारत ढही

पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में एक पुरानी इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मची गई. यह दो मंजिला बिल्डिंग बहुत पुरानी थी और दो हजार गज में बनाई गई थी.

Advertisement
X
चांदनी चौक में पुरानी इमारत गिरी
चांदनी चौक में पुरानी इमारत गिरी

पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में एक पुरानी इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मची गई. यह दो मंजिला बिल्डिंग बहुत पुरानी थी और दो हजार गज में बनाई गई थी. इस बिल्डिंग के ऊपर के हिस्‍से में 35 परिवार रह रहे थे और नीचे के हिस्‍से में गोदाम बना हुआ था. इस गोदाम को एक बिल्‍डर ने खरीद लिया था.

Advertisement

लोगों का आरोप है कि इमारत को गिराने के लिए बिल्डर काफी दिनों से निचले हिस्से में मरम्‍मत के नाम पर तोड़-फोड़ करवा रहा था, जिससे आज सुबह बिल्डिंग में दरारें आ गई थी. दीवारों में पड़ी दरार को देखकर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने इमारत से लोगों को तुरंत बाहर निकाल कर खाली करवा लिया और उसके तुरंत बाद भी पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी.

इसमें रह रहे लोगों का आरोप है कि वह लोग इसमें 1942 से रह रहे थे और बिल्डर इनसे जबरन खाली करवाना चाहता था, खाली नहीं करने पर उसने इमारत को नीचे से कमजोर करना शुरू किया. नतीजा आज वो गिर गई, हालांकि जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ है, मगर लोगों के सारे समान इसमें दबे पड़े हैं.

गुस्साए लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारे बाजी भी की. फिलहाल अभी मौके पर स्थिति तनाव पूर्ण बना हुआ है और बिल्डर फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement