scorecardresearch
 

गीता कालोनी में लगी आग में महिला की मौत

पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में सोमवार को तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लगी गई. आग इमारत की पहली मंजिल में लगने से इमारत के अन्दर मोजूद सभी लोग अन्दर फंस गए. इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौक पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. दरअसल गीता कालोनी इलाके की यह वही इमारत है जिसमें कुछ देर दिनों पहले भयंकर आग लगी थी.

Advertisement
X

पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में सोमवार को तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लगी गई. आग इमारत की पहली मंजिल में लगने से इमारत के अन्दर मोजूद सभी लोग अन्दर फंस गए. इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौक पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया. दरअसल गीता कालोनी इलाके की यह वही इमारत है जिसमें कुछ देर दिनों पहले भयंकर आग लगी थी.

Advertisement

पीड़ित परिवार के मुताबिक हादसे के समय मकान में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला उर्वसी लेटी हुई थी. उनके दो बेटे शशि महाजन और तरुण महाजन भी अपने दो बच्चों समेत घर में मौजूद थे. घर में दो अन्‍य महिलायें भी मौजूद थीं.

मौके पर पहुंची फायर कर्मियों व स्थानीय लोगो की मदद से सभी को इमारत की तीसरी मंजिल से दीवार तोड़ कर निकाला गया. आग के काफी तेजी से फैलने की वजह से मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद बुजुर्ग महिला आग में बुरी तरह झुलस गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement