scorecardresearch
 

पेंशन के लिए 4 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रही बुजुर्ग महिला

बैंक के बाहर बदइंतजामी कुछ इस तरह थी कि ना तो वहां भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की सुरक्षा थी और ना ही महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कतार बनाई गई थी.

Advertisement
X
पेंशन के लिए परेशान बुजुर्ग महिला
पेंशन के लिए परेशान बुजुर्ग महिला

Advertisement

पहाड़गंज के बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंतजाम ना होने की वजह से एक बुजुर्ग महिला को पिछले चार दिनों से पेंशन नहीं मिल पा रही है. सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे जब 'आज तक' की टीम पहाड़गंज के बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची तो बैंक की शटर बंद थी. बैंक के बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने पूछने पर बताया कि बैंक के लोग लंच करने में व्यस्त थे.

बैंक के बाहर बदइंतजामी कुछ इस तरह थी कि ना तो वहां भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की सुरक्षा थी और ना ही महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कतार बनाई गई थी. आलम ये था कि पुरुष महिलाएं और बुजुर्ग बैंक की शटर को घेरकर खड़े थे.

बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर ई-रिक्शे पर बैठीं लतादेवी ने बताया कि वो पेंशन लेने के लिए कई दिनों से आ रही हैं. लतादेवी ने कहा, 'मेरे पैर से चलते नहीं बनता है. अपने पड़ोसी को लेकर आई हूं. मेरे लड़के की मौत हो गई है. रोजाना दो पड़ोसियों को लेकर आती हूं और रोज ई-रिक्शे का 100 रुपये किराया देना पड़ता है.'

Advertisement
Advertisement