scorecardresearch
 

दिल्ली में बुजुर्ग ने नाबालिग से किया रेप, 'Mirzapur' के 'कालीन भैया' के पिता से था प्रभावित

दिल्ली में एक बुजुर्ग पर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. इस मामले में एक हैरान कर देने वाली बात ये भी सामने आई है कि आरोपी वेब सीरीज मिर्जापुर के किरदार कालीन भैया के पिता के रोल से काफी प्रभावित था. आरोपी की करतूत का खुलासा उसके ही बेटे ने किया है. उसी ने पीड़िता के साथ हुई हैवानियत का वीडियो बनाकर उसके पिता को भेजा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

दिल्ली में एक बुजुर्ग पर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. इस मामले में आरोपी की घिनौनी करतूत का पर्दाफाश उसके बेटे के जरिए ही हुआ है. उसने चुपके से वीडियो बनाकर पीड़िता के पिता को भेजा था. एक हैरान कर देने वाली बात ये भी सामने आई है कि आरोपी वेब सीरीज मिर्जापुर के किरदार कालीन भैया के पिता के रोल से काफी प्रभावित था.

Advertisement

दरअसल, 27 जून की सुबह 11:15 बजे बुराड़ी पुलिस के पास एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर पड़ोस के एक बुजुर्ग ने उसके साथ रेप किया है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और पीड़िता तक पहुंची. इस दौरान नाबालिग ने आपबीती सुनाई.

'दो महीने अपने घर ले गया और रेप किया'

उसने कहा कि 68 साल का बुजुर्ग, जो कि पड़ोसी है,  अक्सर घर-आता था. वो करीब दो महीने पहले बहला-फुसलाकर उसे अपने घर ले गया और रेप किया. साथ ही किसी को न बताने की धमकी दी. इस वजह से वो डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया. वहीं, 27 जून को आरोपी के बेटे ने पीड़िता के पिता को उसके साथ हुई घिनौनी हरकत का वीडियो भेज दिया.

बेटी की बातें सुनकर हैरान रह गया पिता

Advertisement

जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इस पर उसने बेटी से पूछताछ की. इस दौरान बेटी ने जो बताया उससे वो हैरान रह गया. पीड़िता ने बताया कि कई बार आरोपी किसी न किसी बहाने से उसके घर आ जाता था. वो अश्लील इशारे करता था. इसी बीच अप्रैल महीने में जब वो गली में घूम रही थी तो आरोपी ने उसे घर बुलाया. ये घटना 20 से 30 अप्रैल के बीच की है.

'पिता की करतूत का वीडियो पीड़िता के पिता को भेजा'

इसके बाद वो सुनसान जगह ले गया और रेप किया. लड़की दो महीने तक डरी सहमी रही. इसी बीच आरोपी के बेटे ने अपने पिता की करतूत का वीडियो पीड़िता के पिता को भेज दिया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मोबाइल नंबर की जांच में हुआ ये खुलासा

जब पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की जिससे वीडियो भेजा गया था, तो पता चला कि नंबर आरोपी के बेटे का है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान युवक ने बताया कि उसे लगता था कि उसका पिता काला जादू करता है. शायद इसी वजह से उसकी तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देता. उस पर नजर रखने के इरादे से उसने मोबाइल का कैमरा ऑन करके छोड़ दिया था, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement