दिल्ली-एनसीआर में लगातार छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. गुडगांव के पास एक बुजुर्ग ने पांच साल की एक बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की.
यह घटना भोंडसी इलाके के एक गांव में उस वक्त हुई जब तावडू के 62 साल का आश मोहम्मद अपने गांव में मदरसा बनाने के लिए चंदा मांगने के लिए इस इलाके में आया था. घर में पांच साल की एक बच्ची को अकेला देखखर उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
इस दौरान बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन गांव वालों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.