राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओल्ड नांगल (Old Nangal) में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने समन जारी किया है. वहीं, इस घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है. दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वो बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं और हर संभव मदद करेंगे.
दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की ज़रुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 3, 2021
कल पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
दिल्ली कैंट में 9 साल की बच्ची की मृत्यु के मामले में मैनें दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है। pic.twitter.com/gVBIlmSEnk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 3, 2021
गृहमंत्री नहीं संभाल पा रहे जिम्मेदारी: प्रियंका गांधी
वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि हाथरस से नांगल तक जंगलराज है. नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है. सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर? दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं.
दिल्ली, नांगल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना दर्दनाक एवं निंदनीय है। सोचिए क्या बीत रही होगी उसके परिवार पर?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 3, 2021
दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृहमंत्री जी यूपी सर्टिफिकेट बांटने गए थे, लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।
हाथरस से नांगल तक: जंगलराज है।
जबरन अंतिम संस्कार किया गया
इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप (Rape) के बाद उसकी हत्या की गई है. यही नहीं बच्ची की मौत के बाद ओल्ड नांगल के श्मशान के पुजारी ने शव का जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बच्ची तकरीबन 5.30 बजे के करीब वाटर कूलर से पानी पीने गई थी. आधे घंटे बाद श्मशान के पुजारी के साथ दो-तीन और लोग आए और बच्ची की मां को बताया कि उसे कुछ हो गया है. लड़की के होंठ नीले पड़े हुए थे और हाथ मे जले का निशान था. उन लोगों ने यह बताया कि बच्ची मौत करंट लगने से मौत हुई है.
परिवार का आरोप था कि पुजारी और उसके साथ 2-3 लोगों ने ये दबाव बनाया कि बच्ची का तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया जाए अगर पुलिस आएगी तो पोस्टमार्टम होगा. शव का चीरफाड़ होगा और बच्ची के बॉडी पार्ट्स निकाल लिए जाएंगे. बाद में इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ.