scorecardresearch
 

गाज़ियाबाद में फिर हुई बुजुर्ग महिला की हत्या

गाज़ियाबाद में बुजुर्गों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहाँ एक बार फिर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना इंदिरापुरम के खोड़ा इलाके की है, जहां लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. परिजनों की मानें तो लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या हुई.

Advertisement
X

गाज़ियाबाद में बुजुर्गों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहाँ एक बार फिर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना इंदिरापुरम के खोड़ा इलाके की है, जहां लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. परिजनों की मानें तो लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या हुई.

Advertisement

घटना का पता तब चला, जब पड़ोस की एक महिला पूजा प्रसाद देने के लिए घर आई तो देखा की खून से लथपथ सावित्री का का शव घर में पड़ा था,परिवार के लोगों का कहना है कि इनकी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है, मगर जिस तरह से ये हत्या हुई है वो हैरान करने वाली है.

जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय घर में सावित्री अकेली थी. मौके पर आई पुलिस का कहना है कि हत्या गला काट कर की गयी है,अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं है,इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. जाँच अधिकारी रामनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में जल्द खुलासा किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement