यमुना का जलस्तर घट चुका है, जिसकी वजह से रेलवे ने पुराने लोहे के पुल को दोबारा खोल दिया है. दरअसल इस पुल को यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से बंद कर दिया गया था. यमुना के जलस्तर कम होने की वजह से लोगों को भी राहत मिली है. पुल को रविवार मध्यरात्रि को खोला गया.
आपको बता दें कि यमुना का जलस्तर शनिवार दोपहर से बढ़ना शुरू हुआ था और रात तक यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 204.82 मीटर को पार गया था. खतरे को देखते हुए रेलवे ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ पुराने लोहे के पुल से ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था. जिसकी वजह से करीब 32 ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और 100 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए थे.
गौरतलब है कि हरियाणा के हथिनीकुंड से करीब 1.39 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा था.