scorecardresearch
 

मेट्रो में अफ्रीकी छात्रों की पिटाई, मदद के लिए बनाया फेसबुक पेज

दिल्ली में अफ्रीकी मूल के छात्रों के साथ मारपीट के बाद अब छात्र समर्थन में आ गए हैं. एमेटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 'ह्यूमन्स ऑफ एमेटी' नाम से फेसबुक पेज बनाया है. बीते हफ्ते राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में तीन अफ्रीकी छात्रों के साथ मारपीट की गई थी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

दिल्ली में अफ्रीकी मूल के छात्रों के साथ मारपीट के बाद अब छात्र समर्थन में आ गए हैं. एमेटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 'ह्यूमन्स ऑफ एमेटी' नाम से फेसबुक पेज बनाया है. बीते हफ्ते राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में तीन अफ्रीकी छात्रों के साथ मारपीट की गई थी.

Advertisement

एमेटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र यूनिवर्सिटी प्रबंधन से अफ्रीकी छात्रों के इलाज में आने वाले खर्च को फंड करने की मांग करेंगे. इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले नेपाल के उत्तम पुदयाल ने कहा कि अफ्रीकी छात्रों के साथ जो हुआ, वो काफी खेदजनक है. इस दुखद परिस्थिति में हम यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बात करेंगे कि अफ्रीकी छात्रों के इलाज के लिए रुपये जुटाने का कोई रास्ता निकालना चाहिए.

अफ्रीकी मूल के तीनों छात्रों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप था, जिसके बाद उनकी मेट्रो में जमकर लोगों ने पिटाई की. पीड़ित अफ्रीकी छात्र ने बताया कि मेट्रो में कुछ लोग हमारी तस्वीरें ले रहे थे. जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement