आईपी एस्टेट में एक लड़के को पड़ोस की लड़की को छेड़ना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे नए कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
आईपी स्टेट इलाके में लड़की से छेड़खानी का एक नया मामला सामने आया है. 20 साल के लड़के पर आरोप है कि वो एक नाबालिग लड़की से आए दिन छेड़छाड़ करता था. पीड़ित लड़की की शिकायत पर लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आईपी स्टेट थाने में छेड़खानी के लिए बने नए कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. नए कानून के तहत छेड़खानी के मामले में अरोपी को जमानत नहीं मिल सकती है.