दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या और साल के पहले दिन 1 जनवरी के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. खासतौर से दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और उन जगहों पर ज्यादा तैनाती की है, जहां पर लोगों की भीड़ 31 की शाम के बाद जुटनी शुरू होती है. शराब पीकर हुडदंग करने और गाड़ी चलाने पर जेल हो सकती है. साथ ही गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 250 टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक कंट्रोल में रहे, लोग शराब पीकर हुड़दंग न मचाएं और सड़क पर स्टंट बाजी न हो. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 400 बाइक पेट्रोलिंग जवान भी लगातार गश्त पर रहेंगे.
शराब पीकर चलाई गाड़ी तो हो सकती है जेल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्ट्रैटेजिक पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई और बुरा बर्ताव करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और गाड़ी जब्त करने के अलावा जेल भी भेजा जा सकता है.
इन इलाकों में होगी व्यापक व्यवस्था
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अंदेशा है कि कनॉट प्लेस, इंडिया गेट के अलावा एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज मॉल, साकेत मॉल, मुखर्जी नगर मुखर्जी नगर विश्वविद्यालय कैंपस के आस-पास के इलाकों, एम2के मॉल, रोहिणी हडसन लेन, द्वारका में विकास मॉल और साकेत के कुछ इलाकों में लोग जमा हो सकते हैं. इसलिए इन जगहों पर पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किया है.
अंजली की दर्दनाक मौत पर जताया दुख
इन तैयारी के बीच पिछले साल 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात कंझावला में हुए दर्दनाक हादसे पर भी सवाल उठा. बताते चलें कि उस हादसे में अंजली की दर्दनाक मौत हुई थी. हादसे के बाद कार सवार युवकों ने करीब 10 किलोमीटर तक दिल्ली की सड़क पर उसकी लाश को घसीटा था.
लोगों ने पीसीआर कॉल भी किया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना से दिल्ली पुलिस ने काफी कुछ सीखा है. उनकी कोशिश होगी कि दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी रहे.
8 बजे के बाद सीपी में गाड़ी की नो एंट्री
सीपी में रात आठ बजे के बाद किसी भी गाड़ी की एंट्री बंद हो जाएगी. हालांकि, पुलिस सीपी में गाड़ियों की एंट्री को शाम से ही नियंत्रित कर देगी, ताकि वहां भीड़ न लगे. इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए मेट्रो और अजमेरी गेट का रास्ता बेहतर विकल्प रहेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बेहतर होगा की लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इसके बावजूद अपनी कार से वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए सीपी में पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है.