देश की राजधानी दिल्ली में तीन झुग्गियों में आग लगने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार की रात को आग लगने से तीन झुग्गियां जल गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति लगभग 30 प्रतिशत तक झुलस गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे शकरपुर पुलिस थाने में आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद दमकल विभाग को जानकारी दी गई.
अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, पहले कुछ टायरों में आग लग गई, जिसके बाद आग की लपटों ने पास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बताया कि झोपड़ी के अंदर सो रहे नाथू लाल इसमें झुलस गए लेकिन उन्हें झुग्गी से बचा लिया गया.
उन्होंने बताया कि आग बुझने के बाद एक झुग्गी से एक जला हुआ शव बरामद किया गया. अधिकारी ने कहा, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने आग लगने की घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.'