उत्तरी दिल्ली में आठ साल की एक लड़की से उसके 40 वर्षीय पड़ोसी व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि यह घटना सराय रोहिल्ला इलाके की है.
पीड़ित को कथित रूप से बहला फुसलाकर अपने घर बुलाकर उससे बलात्कार करने वाला संदिग्ध राजेंद्र फरार है.
पीड़ित के माता पिता ने शनिवार रात पुलिस से गुहार लगाई और चिकित्सा परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज किया गया.
2013 में दिल्ली में रेप के मामलों में दो गुना से भी अधिक बढोत्तरी
दिल्ली में इस साल बलात्कार मामलों में दो गुना से भी अधिक की बढोत्तरी हुई है और पुलिस का कहना है कि 97 प्रतिशत मामलों में आरोपी पीड़ित के जानने वाले हैं और उनमें से ज्यादातर आरोपी पीड़ित के ‘मित्र और प्रेमी या पड़ोसी’ हैं.
आंकड़ों के अनुसार, शहर में इस साल 15 अप्रैल तक बलात्कार के 463 मामले दर्ज हुए जबकि पिछले साल इस दौरान 179 मामले दर्ज हुए थे. इन 463 मामलों में से 178 आरोपी ‘दोस्त और प्रेमी’ हैं जबकि 115 आरोपी पड़ोसी हैं.
शहर में महिलाओं के खिलाफ अपराध में इजाफा हुआ है और इस साल बलात्कार के मामलों में 158 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है जबकि यौन शोषण और छेड़छाड़ के मामलों में क्रमश: 6 और 8 गुना की बढोत्तरी हुई है.