दिल्ली में डेंगू के कारण एक 37 साल की महिला की 4 अगस्त को मौत हो गई. वह आउटर दिल्ली की रहने वाली थी. दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की कुल संख्या 2 हो चुकी है.
बढ़ता जा रहा डेंगू का खतरा
दिल्ली में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. पिछले हफ्ते डेंगू के 158 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिला कर डेंगू के कुल 277 मामले दिल्ली में सामने आ चुके हैं.
नॉर्थ दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित
118 मामलों के साथ नॉर्थ दिल्ली डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद साउथ दिल्ली में 82 मामले और ईस्ट दिल्ली में सबसे कम 19 मामले सामने आए हैं.