राजधानी दिल्ली में रेप और हत्या जैसी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक और गैंगरेप की वारदात सामने आई है. घटना न्यू उस्मानपुर इलाके की है, जहां एक 5 बच्चों की मां की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे गैंगरेप किया गया.
महिला ने आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने मंगलवार रात उसे अगवा कर घटना को अंजाम दिया. महिला ने आपबीती पुलिस को बताई. उसने बताया कि बुराड़ी से शहजाद नाम का 25 साल का लड़का बाइक पर बुराड़ी से नोर्थ ईस्ट दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में ले गया. शहजाद के साथ दूसरी बाइक पर दो और लड़के भी थे. शहजाद उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था.
महिला के मुताबिक, न्यू उस्मानपुर थाना एरिया के जंगल में शहजाद और उसके दोनों दोस्तों ने उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर रेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और एक आरोपी को पकड़ लिया है.
पुलिस के मुताबिक, महिला बुराडी इलाके की रहने वाली है. उसके पांच बच्चे हैं और उसके पति की मौत हो चुकी है. महिला के मुताबिक, आरोपियों ने उसे बुराडी इलाके से अगवा किया. फिर उसके बाद न्यू उस्मानपुर इलाके में ले गए, जहां सुनसान जगह पर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर भाग गए.