दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में सलीम नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बुधवार रात 9 बजे का है.
रात के वक्त चार बदमाश सलीम के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे सलीम की मौके पर ही मौत हो गई. सलीम न्यू सीलमपुर इलाके के पूर्व निगम पार्षद रजिया सुल्ताना का भाई था. सलीम पर पहले से ही कई केस दर्ज थे और वो हाल में ही जेल से छूट कर आया था.
पुलिस के मुताबिक ये आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. फिलहाल पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने मौके से कई जिंदा कारतूस के अलावा गोलियों के खोखे बरामद किए हैं.