चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus भारतीय बाजार में अपनी पैठ बना रही है, लेकिन नई दिल्ली के अंकुर दुगर के लिए उनका फोन जानलेवा साबित हो सकता था. बताया जाता है कि चार्जिंग पर लगा उनका OnePlus One स्मार्टफोन उस वक्त फट गया, जब वह सो रहे थे. वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात अंकित फोन को चार्ज में लगाकर सोने चले गए. अगले दिन सुबह करीब 9 बजे उनकी नींद किसी चीज के जलने की गंध पर खुली. उन्होंने पाया कि उनका नया-नवेला फोन बुरी तरह फट गया है और उससे धुआं निकल रहा. अंकित ने अपने फोन की तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर की है.
कंपनी ने कहा- रिप्लेस कर देंगे
तस्वीर देखकर अंदाजा लगया जा रहा है कि फोन की बैट्री में धमाका हुआ है. फोन का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया है, वहीं आगे स्क्रीन पर भी एक बड़ा धब्बा बन गया है. बताया जाता है कि जब अंकुर ने वनप्लस के कस्टमर केयर को फोन लगाया तो उन्होंने रटे-रटाये अंदाज में कहा, 'सर्विस सेंटर जाइए. अगर रिप्लेसमेंट जैसी स्थिति होगी तो फोन रिप्लेस कर दिया जाएगा.'
अंकुर मामले में अब कानूनी सलाह ले रहे हैं. उनका कहना है कि इस हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी, जबकि कंपनी सिर्फ रिप्लेसमेंट की बात कर रही है.