scorecardresearch
 

चार्जिंग के दौरान फटा OnePlus One स्मार्टफोन, टला बड़ा हादसा

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus भारतीय बाजार में अपनी पैठ बना रही है, लेकिन नई दिल्ली के अंकुर दुगर के लिए उनका फोन जानलेवा साबित हो सकता था. बताया जाता है‍ कि चार्जिंग पर लगा उनका OnePlus One स्मार्टफोन उस वक्त फट गया, जब वह सो रहे थे. वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

Advertisement
X
अंकुर दुगर का OnePlus One स्मार्टफोन
अंकुर दुगर का OnePlus One स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus भारतीय बाजार में अपनी पैठ बना रही है, लेकिन नई दिल्ली के अंकुर दुगर के लिए उनका फोन जानलेवा साबित हो सकता था. बताया जाता है‍ कि चार्जिंग पर लगा उनका OnePlus One स्मार्टफोन उस वक्त फट गया, जब वह सो रहे थे. वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात अंकित फोन को चार्ज में लगाकर सोने चले गए. अगले दिन सुबह करीब 9 बजे उनकी नींद किसी चीज के जलने की गंध पर खुली. उन्होंने पाया कि उनका नया-नवेला फोन बुरी तरह फट गया है और उससे धुआं निकल रहा. अंकित ने अपने फोन की तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर की है.

कंपनी ने कहा- रिप्लेस कर देंगे
तस्वीर देखकर अंदाजा लगया जा रहा है कि फोन की बैट्री में धमाका हुआ है. फोन का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया है, वहीं आगे स्क्रीन पर भी एक बड़ा धब्बा बन गया है. बताया जाता है कि जब अंकुर ने वनप्लस के कस्टमर केयर को फोन लगाया तो उन्होंने रटे-रटाये अंदाज में कहा, 'सर्विस सेंटर जाइए. अगर रिप्लेसमेंट जैसी स्थि‍ति होगी तो फोन रिप्लेस कर दिया जाएगा.'

Advertisement

अंकुर मामले में अब कानूनी सलाह ले रहे हैं. उनका कहना है कि इस हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी, जबकि कंपनी सिर्फ रिप्लेसमेंट की बात कर रही है.

Advertisement
Advertisement