आखिरकार प्याज़ के दाम गिरने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में सरकारी स्तर पर 55 रुपए प्रति किलो प्याज बेचने के बाद खुले बाज़ार में भी प्याज के दाम गिर गए हैं.
खुले बाजार में प्याज अब 80 रुपए प्रति किलो से गिरकर 70 रुपए प्रति किलो हो गया है. मदर डेयरी के सफल बूथों पर प्या़ज 65 रुपए प्रति किलो के भाव बिकने लगा है. जानकारों का कहना है कि राजस्थान से दो-तीन दिनों में नई फसल आने के बाद प्याज़ के दाम और गिर जाएंगे. इस समय महाराष्ट्र से प्याज आ रहा है और अब वहां से भी आमद बढ़ गई है.
इस समय बड़े पैमाने पर प्याज़ का आयात हो रहा है. अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान से भी प्याज़ मंगाया जा रहा है लेकिन अभी वहां से ज्यादा प्याज़ की उम्मीद नहीं है. पाकिस्तान में प्याज़ भारतीय रुपए के हिसाब से 25 से 30 रुपए प्रति किलो है. लेकिन दोनों देशो के बीच तनाव के कारण माल नहीं आ पा रहा है, वहां के व्यापारी भुगतान को लेकर शंकित हैं. कई और देशों से प्याज़ मंगाने की तैयारी चल रही है. को ऑपरेटिव संस्थान नाफेड ने भी ग्लोबल टेंडर जारी किया है और मिस्र सहित कई अन्य देशों से प्याज़ आने की उम्मीद है.
जानकारों का कहना है कि इस बार प्याज़ की बड़े पैमाने पर जमाखोरी हुई है और महाराष्ट्र में थोक व्यापारियों ने माल दबा रखा है. इसका फायदा खुदरा व्यापारी भी खूब उठा रहे हैं और अनाप-शनाप दामों पर प्याज़ बेच रहे हैं.