scorecardresearch
 

प्‍याज को फिर लगे पंख, पहुंचा 70 रुपये के पार

चुनावी साल है लेकिन दिल्ली में प्‍याज कई महीनों से बिना कटे ही लोगों के आंसू निकाल रहा है. थोक मंडी में प्याज के भाव 55 रुपये तक हैं. खुदरा बाजार में तो प्याज के भाव आसमान पर हैं. खुदरा बाजार में प्याज कहीं-कहीं 70 रुपये किलो से भी ज्‍यादा में बिक रहा है.

Advertisement
X

चुनावी साल है लेकिन दिल्ली में प्‍याज कई महीनों से बिना कटे ही लोगों के आंसू निकाल रहा है. थोक मंडी में प्याज के भाव 55 रुपये तक हैं. खुदरा बाजार में तो प्याज के भाव आसमान पर हैं. खुदरा बाजार में प्याज कहीं-कहीं 70 रुपये किलो से भी ज्‍यादा में बिक रहा है. ताज्जुब की बात ये है कि प्याज है 70 पार और नींद में है सरकार.

Advertisement

प्याज पर दिल्ली में हाहाकार है और सरकार को अब भी राहत देने का इंतजार है. लेकिन लगता तो यही है कि दिल्‍ली सरकार की चिंता भी सिर्फ दिल्ली के आंसुओं को देख घड़ियाली आंसू हैं. क्योंकि प्याज की कीमतों पर हल्ला देख सस्ता प्याज बेचने वाली सरकार ने अब अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.

खबर है कि दिल्ली के लिए चीन और पाकिस्तान से इस महीने के शुरू में ही प्याज आना था. लेकिन ये प्याज अब तक नहीं आया. नतीजा प्याज की कीमतों में एक बार फिर से आग लग गई है.

Advertisement
Advertisement